VD Sharma held a meeting and listened to the problems of the villagers | वीडी शर्मा ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं: जल संकट पर पीएचई विभाग से कहा- बोरवेल कराएं – Katni News

सांसद ने घंघरी कला ग्राम पंचायत का दौरा किया।
कटनी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने गांव-बस्ती चलो अभियान के अंतर्गत घंघरी कला ग्राम पंचायत का दौरा किया। उन्होंने गुरुवार शाम साढ़े 4 बजे चौपाल लगाकर ग्रामीण महिलाओं की समस्याएं सुनीं।
.
ग्रामीण महिलाओं ने पानी की किल्लत की समस्या से अवगत कराया। सांसद ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री को फोन कर समाधान के निर्देश दिए।
बोर करने सांसद ने अधिकारियों को दिए निर्देश
जलजीवन मिशन के तहत गांव में टंकी और पाइपलाइन का काम पूरा हो चुका है। लेकिन चारों बोर के फेल होने से पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। सांसद ने पीएचई विभाग को नई बोरिंग के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
साथ ही उन्होंने हर घर में नल कनेक्शन का आश्वासन दिया। सांसद शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना और उज्जवला योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा भी की।
Source link