मध्यप्रदेश
308 quintals of PDS rice seized in Shajapur | शाजापुर में पीडीएस का 308 क्विंटल चावल जब्त: सरकारी वेयरहाउस में रखा गय , बाजार कीमत 12 लाख रुपए – shajapur (MP) News

शाजापुर में शनिवार रात को जिला प्रशासन एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने डांसीपुरा इलाके के एक गोडाउन से पीडीएस का चावल बड़ी मात्रा में जब्त किया है। रविवार को जब्त चावल का सरकारी वेयरहाउस में तौल किया गया।
.
तीन ट्रकों में चावल को भरकर वेयरहाउस लाया गया, जहां तीनों ट्रकों का तौल कांटे पर वजन करने के बाद 308 क्विंटल चावल निकला। जब्त चावल का बाजार कीमत 12 लाख रुपए से अधिक है।
इस मामले में जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र शर्मा ने बताया सरकारी वेयरहाउस पर तीनों ट्रक में लाएं गए चावल को तौलने के बाद पंचनामा बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद इस मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
Source link