मध्यप्रदेश

2 lakh loot revealed in Chhatarpur | छतरपुर में 2 लाख की लूट का खुलासा: केडी फोरलेन पर लूटपाट करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, समान बरामद – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर पुलिस ने दो दिन पहले केडी फोरलेन ब्रिज पर हुई लूटपाट की वारदात का 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूटी गई नकदी, मोबाइल फोन, चेन और हथियार बरामद किए हैं।

.

मारपीट कर नकदी और गले की चेन छीनी

घटना नौगांव के सिंगरावन कला गांव के निवासी रामजी अहिरवार और उनके दो दोस्तों के साथ हुई, जो बिजावर से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे केडी फोरलेन ब्रिज के पास पहुंचे, वहां छह लुटेरों ने रास्ता रोककर मारपीट की और एक बैग, ₹2700 नकद और गले की चेन लूट ली। घटना के तुरंत बाद पीड़ितों ने डायल-100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।

आरोपियों के पास से बरामद समान।

नारायणपुरा रोड के रहने वाले हैं सभी आरोपी

ओरछा रोड थाना प्रभारी दीपक यादव ने जानकारी दी कि इस लूट में शामिल सभी आरोपी छतरपुर के नारायणपुरा रोड के रहने वाले हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रवि अहिरवार, दीपक तिवारी, करन अहिरवार, राहुल साहू, शिवा अहिरवार और रवि कुशवाहा शामिल है।

इन सभी को लूटी गई संपत्ति के साथ पकड़कर न्यायालय में पेश किया गया है।

करीब 2 लाख की लूट हुई थी

पुलिस के अनुसार, लूटी गई सामग्री की कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपए है। इसमें नकदी, मोबाइल, चेन और अन्य कीमती सामान शामिल है। फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इन आरोपियों के तार अन्य आपराधिक घटनाओं से जुड़े हैं या नहीं। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम की कार्रवाई की प्रशंसा की है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!