Illicit liquor stock seized in Panna | पन्ना में अवैध शराब का भंडार पकड़ाया: 1 लाख की 23 पेटी शराब जब्त, मुख्य आरोपी गिरफ्तार – Panna News

पन्ना जिले के गुनोर थाना क्षेत्र के नेगुवां गांव में गुरुवार को आबकारी विभाग की टीम ने एक घर से करीब एक लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है। आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पांडेय ने पुलिस टीम के साथ गुरुवार दोपहर नेगुवां गांव में पहुंचकर छापेमार कार्रवाई की।
.
इस कार्रवाई में मुख्य आरोपी राजाजी परमार (23) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के घर के एक कमरे में भूसे में छिपाकर रखी गई शराब में 20 पेटी देशी शराब और 3 पेटी गोवा व्हिस्की बरामद की गई। प्रत्येक पेटी में 50 पाव शराब थी। कुल 1150 पाव यानी 207 बल्क लीटर शराब जब्त की गई।
पूछताछ में आरोपी ने अपने तीन सहयोगियों का खुलासा किया है। इनमें उपेंद्र सिंह बुंदेला (नेगुवा निवासी), गोविंद सिंह परमार (सिमरी सूरत, अमानगंज निवासी) और सुमित पांडेय (भीतरी मुटमुरु, सलेहा निवासी) शामिल हैं। विभाग को आशंका है कि इस अवैध धंधे में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।
आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जिला जेल पन्ना भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, हरीश पांडेय, विक्रांत जैन सहित विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे। आबकारी विभाग ने कहा- इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Source link