Tahawwur Rana News LIVE: मुंबई 26/11 हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा पहुंचा दिल्ली, राजनाथ सिंह पालम एयरपोर्ट से निकले बाहर – tahawwur rana india extradition live updates 26 11 mumbai attack mastermind news nia tihar jail

Tahawwur Rana News LIVE: मुंबई 26/11 आतंकी हमलों के 17 साल बाद आज मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा भारत आ गया है. अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद वो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. इसके साथ ही एनआईए ने उसे आधिकारिक रूप से अरेस्ट कर लिया है. वो एक दशक से भी अधिक वक्त से अमेरिका की जेल में बंद था. पीएम मोदी के प्रयासों के बाद उसे भारत लाया जा सका है. भारत में उसे एनआईए द्वारा अपनी धुनाई का डर सता रहा है. इसी आधार पर उसने अमेरिकी कोर्ट में बचने का प्रयास भी किया था.
दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर प्लेन लैंड होने के बाद राणा को पहले एनआईए हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा. मेडिकल जांच के बाद उसे सीधे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जा सकता है. राणा की कस्डडी की मांग कोर्ट से की जाएगी. इससे पहले भारत लैंड होते ही उसे आधिकारिक तौर पर अरेस्ट किया जाएगा. इन हमलों में 175 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह भारत की एक बड़ी कूटनीतिक जीत है. पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है 64 वर्षीय राणा मुंबई हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी रहा है.
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा की तैयारी, अब पन्नू की बारी- एमएस बिट्टा
Tahawwur Rana News LIVE Update: ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरपर्सन एमएस बिट्टा ने कहा कि तहव्वुर राणा की तैयारी है, अब पन्नू की बारी है. उन्होंने इसका क्रेडिड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोभाल को दिया. कहा, राणा मास्टरमाइंड था. आईएसआई इसे फंडिंग करती थी.
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा को ले जाने के लिए आई गाड़ी!
Tahawwur Rana News LIVE Update: स्वाट कमांडो की गाड़ी आई थी जो पटियाला हाउस कोर्ट की पार्किंग में खड़ी की गई है. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं है कि ये तहव्वुर राणा के लिए ही आई हो. स्पेशल सेल खूंखार अपराधियों को लाने के जाने के लिए भी इस गाड़ी का इस्तेमाल करती है. इसलिए माना जा रहा है कि शायद तहव्वुर राणा के लिए ही यह गाड़ी लाई गई हो.
Tahawwur Rana News LIVE Update: आतंकी तहव्वुर राणा पहुंचा दिल्ली, राजनाथ सिंह भी पालम एयरपोर्ट पर आए नजर
Tahawwur Rana News LIVE Update: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का काफिला दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आया. वो काफी वक्त से अंदर ही मौजूद थे. यहीं पर कुछ वक्त पहले ही तहव्वुर राणा का प्लेन लैंड हुआ है. उसे अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया है. लैंडिंग के बाद एनआईए ने राणा को अरेस्ट कर लिया है. लंबे वक्त से राणा अमेरिका की जेल में बंद था.
Tahawwur Rana News LIVE Update: देश 26/11 हमलों को नहीं भूला है… तहव्वुर हुसैन राणा के भारत प्रत्यर्पण पर बोले RJD नेता मनोज झा
Tahawwur Rana News LIVE Update: राजद सांसद मनोज कुमार झा ने गुरुवार को तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के बारे में बात की और कहा कि देश 26/11 के मुंबई हमलों की ‘बर्बर हिंसा’ को नहीं भूला है. झा ने एएनआई से कहा, “यह स्वागत योग्य है. देश उस बर्बर हिंसा को नहीं भूला है. ‘आर्थिक भगोड़ों’ के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए…उनके खिलाफ कार्रवाई में कोई ढील नहीं होनी चाहिए…”
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा के भारत आते ही…. इजरायल ने भी माना भारत की कूटनीति का लोहा, क्या बोले पूर्व राजदूत?
Tahawwur Rana News LIVE Update: भारत में इजरायल के पूर्व राजदूत डेनियल कार्मोन ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को ‘बड़ी उपलब्धि’ बताया. डेनियल कार्मोन ने एएनआई से कहा, “यह जानते हुए कि भारत और मुंबई के लोगों के लिए यह आतंकी हमला कितना भयानक था, यह बड़ी उपलब्धि है. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजरायल हमेशा भारत के साथ रहा है.”
Tahawwur Rana News LIVE Update: 26/11 हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा पहुंचा दिल्ली, NIA करेगी अरेस्ट
Tahawwur Rana News LIVE Update: मुंबई के 26/11 आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा का विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हो गया है. लैंडिंग के बाद की प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है. थोड़ी ही देर में एनआईए उसे आधिकारिक तौर पर अरेस्ट करने के बाद अपने हेडक्वार्टर में लेकर जाएगी. इसके बाद आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया जाएगा.
Tahawwur Rana News LIVE Update: मोबाइल जैमर, बम निरोधक दस्ता पालम हवाई अड्डे पर हुआ एक्टिव
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा के भारतीय एयरस्पेस में दाखिल होने की खबर के बीच पालम हवाई अड्डे पर मोबाइल जैमर को एक्टिव कर दिया गया है. यहां आम लोगों के लिए अब आपस में मोबाइल पर बातचीत आसान नहीं है. बम निरोधक दस्ता भी इस वक्त चाक चौबंद है. किसी भी वक्त राणा का प्लेन लैंड कर सकता है. कई स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस इसमें एनआईए की मदद कर रही है.
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा भारतीय एयर स्पेस में पहुंचा, जल्द दिल्ली लैंड होगा विमान
Tahawwur Rana News LIVE Update: अभी-अभी सूत्रों के हवाले से यह अहम जानकारी सामने आ रही है कि आतंकी तहव्वुर राणा जिस विमान से अमेरिका से भारत लाया जा रहा है, वो विमान भारत के एयर-स्पेस में प्रवेश कर चुका है। थोड़ी देर में यह विमान दिल्ली लैंड हो जाएगा. इसके बाद उसे एनआईए आधिकारिकतौर पर अरेस्ट करेगी.
Tahawwur Rana News LIVE Update: बीजेपी ना करे तहव्वुर राणा पर राजनीति, कांग्रेस नेता की अपील
Tahawwur Rana News LIVE Update: महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक विजय वडेट्टीवार ने गुरुवार को 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य आरोपियों में से एक तहव्वुर राणा को मौत की सज़ा देने की मांग की, लेकिन उन्होंने भाजपा से इस मुद्दे का “राजनीतिकरण” न करने का आग्रह किया. वडेट्टीवार ने एएनआई से कहा, “राणा को जल्द से जल्द भारत लाया जाना चाहिए और उसे फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए. मुंबई पर हमला करने वाले और इतने लोगों की जान लेने वाले व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए. इस मामले का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए.”
Tahawwur Rana News LIVE Update: दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर ही लैंड होगा तहव्वुर राणा, हलचल हुई तेज
Tahawwur Rana News LIVE Update: इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि तहव्वुर हुसैन राणा आईजीआई एयरपोर्ट के टी3 पर भी लैंड हो सकता है, लेकिन अब यह जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर ही तहव्वुर हुसैन राणा आएगा। उसे एक स्पेशल विमान से अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि राणा के आने में अभी कुछ और घंटे भी लग सकते हैं. फ्लाइट का सटीक टाइमिंग को सुरक्षा कारणों से गोपनीय रखा गया है.
Tahawwur Rana News LIVE Update: हम होटल से खाना खाकर बाहर निकले ही थे… 26/11 मुंबई हमलों के चश्मदीद ने की तहव्वुर राणा को फांसी की मांग
Tahawwur Rana News LIVE Update: मुंबई 26/11 हमलों के एक चश्मदीद ललित कुमार ने न्यूज18 से कहा कि घटना के दिन हम खाना खाकर बाहर निकले ही थे. तभी पीछे से होटल से गोलियों की आवाज आने लगी. सख्त से सख्त सजां मिलनी चाहिए. मेरे कुछ दोस्त भी उस वक्त अंदर थे जो वहां मारे गए थे. मोदी सरकार ने तहव्वुर राणा को लाकर सरवोत्तम काम किया है.
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा पहुंचेगा NIA हेडक्वार्टर, फिर JLN मेट्रो का गेट क्यों बंद?
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा जल्द भारत आने वाला है। ऐसे में नई दिल्ली में स्थित जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर-2 क्यों बंद कर दिया गया है. लोगों को इस गेट से जाने नहीं दिया जा रहा है. यहां दिल्ली पुलिस तैनात है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह एनआईए दफ्तर के सबसे पास है. किसी भी प्रकार कि अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियातन कदम उठाए गए हैं.
Tahawwur Rana News LIVE Update: भारत ने अमेरिकी अदालत में दिए कौन-कौन से सबूत? जिसके बाद मिली तहव्वुर राणा की कस्टडी
Tahawwur Rana News LIVE Update: भारत अमेरिका के बीच हुआ 2023 समझौता बना 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण की बड़ी वजह, इस समझौते के तहत पिछले डेढ़ सालों में भारत में अमेरिका से साझा की थी तहव्वुर राणा के बारे में कई अहम जानकारियां. इन जानकारियों के आधार पर अमेरिकी एजेंसियों ने भारतीय एजेंसियों को अमेरिका में कई अहम कागजात मुहैया करवाए गए. जिन्हें अमेरिका की अदालत में पेश किया गया. इस जानकारी में 2023 भारत अमेरिका के बीच उस समझौते का भी जिक्र था. जिसमें दोनों देशों के बीच सहमति बनी थी उनकी सरजमीन पर सक्रिय अपराधियों के बारे में जानकारी दोनों देश आपस में साझा करेंगे. पिछले डेढ़ साल में अमेरिका की एजेंसियों से तहव्वुर राणा के बारे में नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी ने जानकारी ली उसका भारत में 26/11 हमले के साक्ष्यों से मिलान किया गया. इसके बाद इन्हें भारतीय एजेंसी द्वारा अमेरिका की कोर्ट में पेश किया गया. अमेरिका द्वारा भारत को मुहैया करवाए गए साक्ष्य में कॉल रिकॉर्डिंग, 26/ 11 हमले के दौरान उसकी लोकेशन की डिटेल, लश्कर के कश्मीर से बाहर विदेश में सक्रिय मॉड्यूल का आकलन शामिल है. इसी समझौते के तहत अमेरिका के आला अधिकारियों ने कुछ महीनों पहले गृह मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक की और इस प्रत्यर्पण का पूरा खांका तैयार हुआ
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा के भारत आने से पहले T3 की बढ़ाई गई सुरक्षा, कहां होगा लैंड
Tahawwur Rana News LIVE Update: सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि तहव्वुर हुसैन राणा के दिल्ली में आने से पहले इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के T3 के VIP गेट पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। T3 के अराइवल के VIP गेट पर तैनात है दिल्ली पुलिस। T 3 से भी राणा को लाया जा सकता है. यह जानकारी भी सामने आ रही है कि पालम एयरपोर्ट पर भी राणा की लैंडिंग हो सकती है.
Tahawwur Rana News LIVE Update: राणा को सता रहा भारत में टॉर्चर किए जाने का डर, अमेरिकी अदालत को दिया यह कागज चीख-चीखकर दे रहा गवाही
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा को भारत में एनआईए और अन्य एजेंसियों द्वार टॉर्चर किए जाने का डर सता रहा है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि 13 फरवरी, 2025 को अमेरिका की एक अदालत में पेश किए गए उसके कागाजत इस बात की गवाही दे रहे हैं. राणा ने प्रत्यर्पण पर रोक वाली याचिका में कहा था कि उसे डर है कि भारत में उसे यातनाएं दी जाएंगी.
Tahawwur Rana News LIVE Update: भारत आने से बचने के लिए तहव्वुर राणा ने अपनाया हर पैतरा, अमेरिकी विदेश मंत्री ने लगाई मोहर
Tahawwur Rana News LIVE Update: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने 11 फरवरी को राणा के भारतीय अधिकारियों को प्रत्यर्पण को अधिकृत करने वाले आत्मसमर्पण वारंट पर हस्ताक्षर किए थे. राणा के कानूनी वकील ने बाद में उस आदेश को चुनौती देने के लिए एक आपातकालीन स्थगन प्रस्ताव दायर किया. 7 अप्रैल को, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राणा की प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की याचिका को अस्वीकार कर दिया.
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा केस कोर्ट में रखेंगे नरेंद्र मान, सरकार ने नियुक्त किया स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर
Tahawwur Rana News LIVE Update: 26/11 मुंबई हमलों के मामले में आतंकी तहव्वुर हुसैन के मामले की पैरवी करने के लिए केंद्र सरकार ने अधिवक्ता नरेंद्र मान को स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नियुक्त किया है. कोर्ट में वो जांच एजेंसी एनआईए का पक्ष रखेंगे.
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा की जांच तो NIA करेगी लेकिन दिल्ली पुलिस के पास रहेगी अहम भूमिका
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पण कर भारत लाने के बाद सबसे पहले एनआईए उसे 26/11 हमले को लेकर दर्ज अपने केस में गिरफ्तार करेगी. उसके बाद तहव्वुर राणा को NIA हेडक्वाटर लेकर जाया जाएगा जहाँ उसका मेडिकल टेस्ट होगा. उसके बाद राणा को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड माँगी जाएगी. एयरपोर्ट से भारी सुरक्षा के बीच तहब्बुर राणा को NIA HQ लेकर जाया जायेगा. कई लेयर सिक्योरिटी होगी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के SWAT कमांडो के सुरक्षा घेरे में जायेगा राणा. SWAT कमांडो की टीम एयरपोर्ट पहुंची हुई है. दिल्ली पुलिस की कई गाड़ियां राणा के काफिले को एस्कॉर्ट करेंगी. एयरपोर्ट से बुलेटप्रूफ गाड़ी में जाएगा राणा
Tahawwur Rana News LIVE Update: अभी तिहाड़ जेल नहीं जाएगा तहव्वुर हुसैन राणा, DIG ने बताया पूरा प्लान!
Tahawwur Rana News LIVE Update: सूत्रों के मुताबिक तहव्वुर राणा फिलहाल NIA कस्टडी मे जाएगा और एजेंसी ही उसे कोर्ट में पेशी करेगी. एनआईए उसकी ज्यादा से ज्यादा दिन की रिमांड की मांग करेगी। राणा के फिलहाल तिहाड़ जाने की संभावना न के बराबर है. DG जेल ने कहा अभी कोई तैयारी न है न कोई बातचीत अब तक NIA से हुई है. ये सिर्फ कयास लगाया गया है.
Tahawwur Rana News Live Updates: तहव्वुर हुसैन राणा की हर खबर देगा न्यूज18 इंडिया, 7 रिपोर्टर कवरेज को तैयार
Tahawwur Rana News Live Updates: न्यूज18 इंडिया तहव्वुर हुसैन राणा के भारत में प्रत्यर्पण से जुड़ी हर खबर आपके पास लेकर आएगा. हमारे 7 रिपोर्ट एनआईए दफ्तर से लेकर पटियाल हाउस कोर्ट और एयरपोर्ट पर मौजूद हैं.
रिपोर्टर डिप्लॉयमेंट – तहव्वुर राणा
* अमित पांडेय – NIA दफ्तर
* आनंद तिवारी – टेक्निकल एयरपोर्ट
* दीपक बिष्ट – पटियाला हाउस कोर्ट
* जावेद मंसूरी – तिहाड़ जेल
* विवेक गुप्ता – 26/11 के पीड़ित परिवारों के साथ
* शंकर आनंद – सरकारी वकील को फॉलो करेंगे
* नीरज कुमार- MEA
Source link