18 lakhs were cheated on the pretext of getting donation in NGO | ठगी का मामला: एनजीओ में डोनेशन दिलवाने का झांसा देकर ठगे 18 लाख – Bhopal News

एनजीओ में डोनेशन दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को भोपाल सायबर क्राइम पुलिस ने इंदौर और नर्मदापुरम से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जालसाजों में एक आर्ट गैलरी संचालक और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाला छात्र भी शामिल है।
.
आरोपियों ने भोपाल के एक एनजीओ संचालक को 20 करोड़ रुपए की डोनेशन दिलवाने का झांसा दिया था। साथ ही कहा कि इसका ट्रांजेक्शन 20 करोड़ ही दिखवाएंगे, लेकिन इसमें से 10 करोड़ आप हमे दे देना। इस झांसे में लेकर आरोपियों ने एनजीओ संचालक से 18 लाख रुपए ठग लिए।
डीसीपी क्राइम अखिल पटेल ने बताया कि इस संबंध में भोपाल के एक एनजीओ संचालक ने लिखित शिकायत की थी। बताया था कि डोनेशन दिलवाने के बहाने कुछ लोगों ने उनसे ऑनलाइन 18 लाख रुपए ठग लिए हैं। तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर और फर्जी बैंक खाता धारकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने इंदौर के खजराना व किशनगंज क्षेत्र और नर्मदापुरम के बाबई क्षेत्र से तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इनमें इंदौर निवासी राकेश यादव, दिलीप सुजाने और नर्मदापुरम निवासी अजय यादव शामिल हैं। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया मोबाइल जब्त किया है।
Source link