मध्यप्रदेश

Jabalpur News Body Was Exhumed From The Grave On Suspicion Of Murder – Jabalpur News

जबलपुर जिले के कुंडम थाना अंतर्गत ग्राम कुड़िया में एक महीने पूर्व दफनाए गए व्यक्ति का शव खोदकर निकालने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। मृतक के बेटे ने आशंका व्यक्त की थी कि उसके पिता की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई थी। पिता की हत्या की गई थी और घटना को छुपाने के लिए उनके शव को आनन-फानन में दफना दिया गया था।

Trending Videos

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम कुड़िया भूरा सिंह का विगत छह मार्च को उसके छोटे भाई से विवाद हुआ था। विवाद के कुछ घंटे बाद उसकी मृत्यु हो गयी थी, जिसके बाद परिवार की सहमति से भूरा सिंह के शव को दफना दिया गया। इसके बाद मृतक के बेटे मनोज सिंह तथा अन्य ग्रामीणों ने मृत्यु के वास्तविक कारण पता करने लिए पोस्टमॉर्टम कराये जाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया था।

यह भी पढ़ें: मंदिर में जल चढ़ाने निकली बालिका का अपहरण, कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम पडरिया की घटना

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया है कि मृतक भूरा सिंह के पुत्र मनोज सिंह को यह संदेह है कि उसके पिता की हत्या की गई है। पुलिस ने मृतक का शव कब्र से निकालने के लिए एसडीएम से अनुमति प्राप्त की थी। पुलिस ने विधि अनुसार कार्रवाई करते हुए लोगों की उपस्थिति में बुधवार को कब्र खोदकर शव बाहर निकाला। इसके बाद शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट होने के बाद विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के संबंध में ग्राम वासियों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। 

यह भी पढ़ें: शक्ति का केंद्र बूढ़ी खेरमाई पर की अशोभनीय टिप्पणी, आस्था रखने वाले लोगों ने किया प्रदर्शन


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!