Father-son and father-in-law died in a vehicle accident in Narsinghpur | नरसिंहपुर में वाहन की टक्कर से बाप-बेटा, ससुर की मौत: 12 साल की बच्ची गंभीर, चारों एनएच 45 पर बाइक से जा रहे थे – Narsinghpur News

घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची।
नरसिंहपुर जिले में एक वाहन की टक्कर से तीन लोगों की जान चली गई। मृतकों में बाप-बेटा और ससुर शामिल है। वहीं 12 साल की बच्ची गंभीर है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। हादसा बुधवार रात करीब 8 बजे भोपाल-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 45 पर हुआ।
.
अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि टक्कर कौन से वाहन ने मारी है।
सुआतला थाना प्रभारी बीएल त्यागी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक पर सवार केशव धानक (30), उनका 5 साल का बेटा मोहित, ससुर प्रभु धानक (50) और 12 साल की बालिका संध्या बैठी थी। हादसे में केशव, मोहित और प्रभु की मौके पर ही मौत हो गई।
घायल और मृतक ग्राम बूढ़ा के रहने वाले
घायल संध्या, मृतक केशव के रिश्तेदार की बेटी है। सभी लोग उदयपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़ा निवासी थे और किसी कार्य से राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर आए थे।
दुर्घटना के बाद पुलिस ने टोल नाकों और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है, ताकि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा सके। परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं।
Source link