Women again adamant on removal of liquor shop in Rewa | रीवा में शराब दुकान को हटाने पर फिर अड़ी महिलाएं: बुधवार शाम चेतवानी देने पहुंची; आबकारी अधिकारियों ने मांगा था समय – Rewa News

रीवा में बुधवार शाम एक बार फिर महिलाओं ने शराब दुकान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। महिलाओं ने ऐलान कर दिया है कि अगर प्रशासन 24 घंटे के भीतर शराब दुकान नहीं हटाता तो कॉलोनी की महिलाएं लठ लेकर दुकान हटा देंगी। आपको बता दें कि आंदोलन और प्रदर्शन का दौर 1 अ
.
बताया गया कि शासन-प्रशासन द्वारा करहिया मंडी शराब की दुकान को स्थानांतरित करने के लिए समय मांगा गया था। जिसके लिए महिलाएं लगातार दो दिनों तक शराब दुकान के बाहर बैठी थीं।
बलपूर्वक दुकान को बंद कराने का काम करेंगी समय अवधि बीतने के बाद सच्चा नगर कॉलोनी की महिलाओं ने एक बार फिर शराब दुकान को हटाने के लिए मोर्चा खोल दिया है। इस बार महिलाओं ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर शासन प्रशासन जल्दी हमारी मांग के अनुरूप कंपोजिट शराब की दुकान को यहां से स्थानांतरित नहीं करता तो आगामी दिनों में सच्चा नगर कॉलोनी की महिलाएं लट्ठ लेकर बलपूर्वक दुकान को बंद कराने का काम करेगी।
शाम को शराबियों का जमावड़ा रहता है पिछले 10 दिनों से चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत करहिया मंडी में कॉलोनी के मुख्य द्वार पर संचालित कंपोजिट शराब की दुकान को हटाने के लिए महिलाएं लगातार अलग-अलग तरह से प्रदर्शन कर रही हैं। महिलाओं का कहना है कि कॉलोनी के मुख्य द्वार पर संचालित शराब की दुकान के पास शाम को शराबियों का जमावड़ा रहता है। आरोप है कि महिलाओं और बच्चियों के निकलने पर वे न सिर्फ गंदे इशारे करते हैं बल्कि अश्लील हरकत करने से भी बाज नहीं आते।
वरिष्ठ अधिकारियों से भी की जा चुकी है शिकायत कृष्णा पांडेय और रानी तिवारी ने कहा कि महिलाओं द्वारा इसकी शिकायत पहले कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से भी की जा चुकी है जहां महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आश्वासन तो दिए जाते हैं, लेकिन असल में मौके पर पीड़ा समझने कोई नहीं पहुंचता। शराबियों के जमावड़े से देश की रक्षा में जुटे कई सैनिक परिवारों के सदस्यों की सुरक्षा खतरे में है।
उधर पूरे मामले सहायक आयुक्त आबकारी अधिकारी जैन का कहना है कि बीते दिनों महिलाओं का ज्ञापन धरना स्थल पर जाकर लिया गया था। पत्र आगे वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित का दिया गया है। आगे जैसे निर्देश मिलेंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
Source link