गुजरात: राहुल गांधी ने कहा- वक्फ संशोधन विधेयक धार्मिक स्वतंत्रता और संविधान पर हमला, RSS को भी घेरा

राहुल गांधी
अहमदाबाद: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘उनकी (आरएसएस) विचारधारा संविधान के खिलाफ है। वे लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। वे भारत की सभी संस्थाओं पर नियंत्रण करना चाहते हैं और देश का पैसा अंबानी-अडानी को सौंपना चाहते हैं।’
राहुल गांधी ने वक्फ विधेयक पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक धार्मिक स्वतंत्रता और संविधान पर हमला है। हमारे दलित नेता टीका राम जूली के मंदिर जाने के बाद, भाजपा नेताओं ने मंदिर की सफाई करवाई। यह हमारा धर्म नहीं है।’
ये देश हर जात, धर्म और भाषा का है, ये हमारी विचारधारा है: राहुल
राहुल ने कहा कि हमारी विचारधारा कहती है कि ये देश हर जात, धर्म और भाषा का है। इस देश की संस्थाएं किसी एक संगठन के नहीं हैं, ये कांग्रेस पार्टी के नहीं हैं। ये जनता के हैं इसलिए जनता का उन पर कंट्रोल होना चाहिए। यही लड़ाई चल रही है।
राहुल ने कहा कि कुछ समय पहले बीजेपी ने लोकसभा में वक्फ बिल पास किया। ये फ्रीडम ऑफ रिलीजन और संविधान पर आक्रमण है। इसके कुछ दिन बाद उनके न्यूजपेपर ऑर्गनाइजर में लिखा गया कि अब जो ईसाई कम्यूनिटी की जमीन है, उस पर वे आक्रमण करने जा रहे हैं। अब वो सिखों के पास भी जाएंगे। आप ये मत सोचिए कि ये आप पर आक्रमण नहीं है।
राहुल ने कहा कि हर धर्म और भाषा को इस देश में इज्जत मिलना चाहिए। ये देश सभी का हो और हर धर्म, जात और भाषा को इस देश से फायदा मिले। टीकाराम जूली हमारे राजस्थान के सीएलपी हैं, वह दलित हैं और मंदिर गए थे। उनके मंदिर में जाने के बाद बीजेपी के नेताओं ने मंदिर को साफ करवाया, धुलवाया। वो (बीजेपी) अपने आप को हिंदू कहते हैं और एक दलित को मंदिर जाने का अधिकार नहीं देते हैं। जब वो जाता है तो वे मंदिर को धुलवाते हैं, ये हमारा धर्म नहीं है।