मध्यप्रदेश

A young man was brutally beaten on suspicion of theft, VIDEO | चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, VIDEO: सतना में अधेड़ ने बरसाए डंडे; पीड़ित बोला- सामान खरीदने गया था, पकड़कर मारने लगे – Satna News

पीड़ित पर करीब दो मिनट तक लगातार डंडे बरसाए गए।

सतना के मथुरा बस्ती सिंधी कैम्प में मंगलवार शाम एक युवक की चोरी के शक में बेरहमी से पिटाई की गई। घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया।

.

एमआईजी 89 के पास एक घर में युवक के घुसने का प्रयास देख कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद एक अधेड़ ने युवक की डंडे से पिटाई शुरू कर दी। युवक छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन अधेड़ नहीं माना। एक व्यक्ति ने पिटाई रोकने की कोशिश की, पर वो नाकाम रहा। करीब दो मिनट तक लगातार डंडे बरसाए गए।

छोड़ने की गुहार लगाता रहा पीड़ित, लेकिन किसी ने बात नहीं सुनी।

चोरी के शक में पकड़कर की मारपीट पीड़ित युवक ने बताया कि वो बाजार में सामान खरीदने गया था। स्थानीय व्यापारियों ने उसे चोरी के शक में पकड़ लिया और मारपीट की। इस हमले में उसे गंभीर चोट आई है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने पीड़ित का करवाया मेडिकल ​​​​​​​कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायल का मेडिकल परीक्षण करवाया है। मामले की जांच जारी है। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि युवक पर लगा चोरी का आरोप सही है या नहीं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!