करियर की शुरुआत में ही अपना लिया ये फंडा तो कभी नहीं होगी पैसों की कमी, बेहद आसान है शुरुआत

हाइलाइट्स
पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ऐसी कई आदतें है जो आपको कर्ज में डूबने से बचा सकती है.
फाइनेंशियल प्लानिंग करते समय आपको सबसे पहले बजटिंग पर ध्यान देना चाहिए.
सही फाइनेंशियल प्लानिंग में बचत का रोल अहम होता है.
नई दिल्ली. मौजूदा समय में करियर की शुरुआत करने वाले ज्यादातर युवा अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग को लेकर अक्सर लापरवाह दिखते हैं. वे जितना पैसा कमाते हैं, उसका ज्यादातर हिस्सा खर्च कर देते हैं. कई बार वे ऐसी चीजों पर पैसा खर्च कर देते हैं, जिनकी उन्हें वास्तव में कोई जरूरत नहीं होती है. उनको अपनी पर्सनल फाइनेंस को लेकर जागरूक होने की जरूरत है. करियर के शुरुआती स्टेज में अपने फाइनेंस को लेकर उनकी जो आदतें बनती हैं, वे लंबे समय तक उनके साथ रहती हैं.
अगर आप भी अपने करियर के शुरुआती स्टेज में हैं तो पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ऐसी कई आदतें हैं जिन्हें आपको जल्द ही अपना लेना चाहिए. ये आदतें आपको भविष्य में अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर कर्ज के बोझ तले दबने से बचा सकती हैं.
शुरुआत में ऐसे करें फाइनेंशियल प्लानिंग
करियर के शुरुआती स्टेज में आपको फाइनेंशियल प्लानिंग करते समय बजट पर ध्यान देना चाहिए. इसमें आपको खर्च और बचत के लिए अपनी इनकम को अलग करना होता है. इससे आप अपनी जरूरतों और इच्छाओं में आसानी से फर्क कर पाएंगे और बचत भी कर सकेंगे. साथ ही आपको भविष्य के लिए अपने फाइनेंशियल गोल अभी से तय करने चाहिए. इससे यह अंदाजा पहले से लगा पाएंगे कि आगे आप जो करना चाहते हैं, उसके लिए आपको कितना पैसा बचाना होगा और कितने समय में आपका गोल पूरा हो पाएगा.
जितना हो सके उतना पैसा बचाएं
सही फाइनेंशियल प्लानिंग में बचत का रोल अहम होता है. यह आपके पर्सनल फाइनेंस को मैनेज करने के लिए सबसे जरूरी कदम है. आपके रेगुलर खर्च के बाद जितना पैसा आप बचा सकते हैं, उतना बचाने पर जोर देना चाहिए. चूंकि, अभी आपके खर्चे कम हैं, तो हर महीने की सैलरी से कम से कम 20 फीसदी हिस्सा बचत के रूप में रखना चाहिए. कुछ पैसे आपको इमरजेंसी फंड के लिए भी बचाने चाहिए.
सही निवेश के ऑप्शन चुनें
जब बात फाइनेंशियल प्लानिंग की आती है तो बचत के साथ सही निवेश का ऑप्शन चुनना भी जरूरी है. अगर आप बचत के पैसे को किसी सेविंग अकाउंट में रखते हैं तो उस पर बैंक काफी कम ब्याज देता है. इसके कभी भी खर्च हो जाने की संभावना भी रहती है. लिहाजा आपको सही निवेश के ऑप्शन चुनकर उनमें पैसा लगाना चाहिए. इसके लिए म्यूचुअल फंड अच्छा ऑप्शन हो सकता है. हालांकि, इसमें निवेश शुरू करने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च कर लेनी चाहिए.
.
Tags: Business news, Business news in hindi, Financial institutions, Money, Personal finance, Save Money, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : June 29, 2023, 11:15 IST
Source link