मध्यप्रदेश

Three thieves from Maharashtra stole silver in Gadarwara | महाराष्ट्र के तीन चोरों ने गाडरवारा में की चांदी चोरी: दुकान की भट्टी में गलाकर बनाई सिल्ली, 901 ग्राम चांदी बरामद; तीनों गिरफ्तार – Narsinghpur News

गाडरवारा पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की गई 901 ग्राम चांदी बरामद की गई है।

.

12-13 मार्च 2025 की रात को गाडरवारा में शंकर तुकाराम तरसे की सोना-चांदी की दुकान से चोरी हुई थी। चोरों ने करीब 1 किलो कच्ची चांदी, चांदी पाउडर और अन्य सामान चुराया था।

पुलिस ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर महाराष्ट्र से तीन आरोपियों को पकड़ा। इनमें शैलेष पाटिल (33), नवनाथ जाधव (42) और सुग्रीव भोंसले (41) शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि शैलेष पहले गाडरवारा में गलाई का काम करता था। उसने ही आर्थिक तंगी के कारण अपने दो साथियों के साथ चोरी की योजना बनाई।

पुलिस ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर महाराष्ट्र से तीन आरोपियों को पकड़ा।

तीनों आरोपी अलग-अलग ट्रेनों से गाडरवारा पहुंचे। गणेश मंदिर झंडा चौक के पास स्थित दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे। चोरों ने दुकान की भट्टी में ही कच्ची चांदी और पाउडर को गलाकर सिल्ली बनाई और फरार हो गए।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विक्रम रजक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आरोपियों को कोर्ट ले जाती पुलिस।

आरोपियों को कोर्ट ले जाती पुलिस।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!