मध्यप्रदेश

Those who robbed the policeman turned out to be professional criminals | दिल्ली से चलने वाला यूपी गैंग ग्वालियर में गिरफ्तार: हवलदार को लूटकर एक KM तक कार से घसीटा, 26 एटीएम कार्ड बरामद – Gwalior News

कार के बोनट पर लटका पुलिसकर्मी, करीब एक किलोमीटर तक बदमाश उसे घसीटते ले गए।

ग्वालियर में एक पुलिसकर्मी से लूट कर फरार हुए बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। वारदात उस वक्त हुई, जब सिविल ड्रेस में मौजूद हवलदार ने ATM से कैश निकाला और चार बदमाशों ने मिलकर न सिर्फ उससे 30 हजार रुपए लूटे, बल्कि भागते समय उसे टक्कर मारकर कार के बो

.

जांच में पता चला है कि यह कोई साधारण चोर नहीं, बल्कि प्रोफेशनल गैंग के सदस्य हैं, जो यूपी के प्रतापगढ़ जिले से हैं और फिलहाल दिल्ली के शाहीन बाग, ओखला इलाके से गैंग चला रहे हैं। पकड़े गए दो आरोपियों के पास से पुलिस को 26 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड मिले हैं। यह गैंग वारदातों को अंजाम देने के बाद खुद को बचाने के लिए ओला कैब ड्राइवर और सब्जी विक्रेता बनकर छिप जाते हैं।

सीएसपी मनीष यादव ने बताया-

वाहन चालक नरेन्द्र पालिया के साथ लूट की सूचना पर सभी प्वाइंट्स को अलर्ट किया गया था। जल्द ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनसे पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं।

QuoteImage

फरियादी पुलिसकर्मी नरेन्द्र कुमार पालिया, जिसके साथ लूट हुई।

फरियादी पुलिसकर्मी नरेन्द्र कुमार पालिया, जिसके साथ लूट हुई।

हवलदार ATM से कैश निकाल रहा था, तभी घेर लिया

प्रधान आरक्षक नरेन्द्र पालिया जो एसडीओपी बेहट व सीएसपी लश्कर मनीष यादव के वाहन चालक हैं, मंगलवार को छुट्‌टी पर थे और अपने मकान के ठेकेदार को भुगतान देने के लिए चंद्रवदनी नाका स्थित ATM पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने 10 हजार रुपए निकाले, एक युवक उनके पास आया और पिन देख लिया। तभी तीन और युवक अंदर घुस आए और मारपीट कर डेबिट कार्ड व 30 हजार रुपए लूट लिए।

बदमाश बाहर भागे और सड़क पार खड़ी कार में बैठ गए। नरेन्द्र ने पीछा किया और कार रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन्हें टक्कर मारी। पुलिसकर्मी बोनट पर लटक गया और वाइपर पकड़ कर जान बचाने की कोशिश करता रहा। बदमाश कार को पॉलिटेक्निक कॉलेज, चंद्रवदनी नाका, विवेकानंद चौराहा होते हुए चेतकपुरी तक ले गए। ट्रैफिक में कार स्लो होने पर नरेन्द्र कूद गया।

आरोपियों के नाम अल्ताफ रायन और अनीश खान (निवासी निधईपुरा, प्रतापगढ़) हैं।

आरोपियों के नाम अल्ताफ रायन और अनीश खान (निवासी निधईपुरा, प्रतापगढ़) हैं।

दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर दी और निरावली पॉइंट के पास बदनापुरा रोड से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम अल्ताफ रायन और अनीश खान (निवासी निधईपुरा, प्रतापगढ़) हैं। दो अन्य आरोपी मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद जुबेर फरार हैं।

पुलिस ने नाकाबंदी कर बदनापुरा रोड से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने नाकाबंदी कर बदनापुरा रोड से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

वारदात करते हुए दिल्ली लौट रहे थे

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चारों आरोपी प्रतापगढ़ से दिल्ली लौट रहे थे। इस दौरान प्रयागराज, झांसी, ग्वालियर और आगरा होते हुए दिल्ली जा रहे थे। पुलिस को शक है कि रास्ते में हर शहर में इन्होंने वारदात की है।

हवलदार को कार पर लटकाकर बदमाश कार दौड़ाते रहे।

हवलदार को कार पर लटकाकर बदमाश कार दौड़ाते रहे।

दिल्ली में ओला कैब और सब्जी स्टॉल की आड़

आरोपियों ने कबूला कि वे दिल्ली के शाहीन बाग और ओखला इलाके में रहते हैं। वहीं से ये गैंग ऑपरेट करता है। कुछ सदस्य ओला कैब चलाते हैं, कुछ सब्जी के ठेले लगाते हैं। जब मौका मिलता है, ये कार से निकलकर वारदात कर देते हैं। पुलिस को यह भी पता चला है कि यह गैंग पहले फिरोजाबाद में भी पकड़ा जा चुका है।

फरार बदमाशों की तलाश में टीमें रवाना

झांसी रोड थाना और क्राइम ब्रांच की टीमें दिल्ली रवाना हो चुकी हैं। पुलिस को आशंका है कि ये बदमाश लूटा गया कैश लेकर सीधे दिल्ली के ठिकानों पर पहुंच सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें…

पुलिसकर्मी को बोनट पर लटकाकर दौड़ाई कार:सीएसपी के ड्राइवर से रुपए लूटकर भाग रहे थे बदमाश; पुलिसवाले ने लगाई जान की बाजी


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!