The mother’s wish of having a child was fulfilled | माता से संतान की मन्नत पूरी हुई थी: रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारा चढ़ाने आए 9 वर्षीय बच्चे की सिंध नदी में डूबकर मौत – datia News

दतिया में स्थित रतनगढ़ माता मंदिर पर मंगलवार सुबह 9 बजे मंदिर में जवारा चढ़ाने आए 9 वर्षीय बच्चे की सिंध नदी में डूबने से मौत हो गई।
.
मृतक की पहचान दिव्यांश के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश में मोंठ क्षेत्र के गांव छपार निवासी धर्मेंद्र झा का इकलौता बेटा था। धर्मेंद्र ने कुछ साल पहले रतनगढ़ माता से संतान प्राप्ति की मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरी होने पर दिव्यांश का जन्म हुआ था।
जवारा चढ़ाने से पहले नदी में स्नान करना होता है तब से धर्मेंद्र हर साल परिवार के साथ रतनगढ़ माता को जवारा चढ़ाने आते थे। मंदिर की परंपरा के अनुसार जवारा चढ़ाने से पहले नदी में स्नान करना होता है। इसी दौरान दिव्यांश नदी में डूब गया।
इकलौती संतान की मौत से परिवार में मातम छा गया है। अटरेटा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Source link