देश/विदेश

नवी मुंबई एयरपोर्ट: मंजूरी में लग गए 10 साल, फिर 7 साल अटकाए रखा काम, मोदी सरकार ने दी नई उड़ान

Last Updated:

Rising Bharat Summit 2025: न्यूज18 राइजिंग भारत समिट 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि 2007 में मंजूरी मिलने के बावजूद कांग्रेस की सरकार ने नवी मुंबई एयरपोर्ट के काम को करीब सात साल तक लटकाए रखा.

हाइलाइट्स

  • न्यूज18 राइजिंग भारत समिट 2025 को संबोधित कर रहे थे पीएम नरेंद्र मोदी
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि 1997 में शुरू हुई थी नवी मुंबई एयरपोर्ट की चर्चा
  • 2007 में मंजूरी के बावजूद नहीं शुरू हुआ नवी मुंबई एयरपोर्ट का काम

Rising Bharat Summit 2025: न्यूज18 राइजिंग भारत समिट 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवी मुंबई प्रोजेक्‍ट से जुड़ी बेहद अहम जानकारी देश के साथ साझा की. उन्‍होंने बताया कि नवी मुंबई एयरपोर्ट की चर्चा 1997 में ही शुरू हो गई थी. 2007 में इस प्रोजेक्‍ट को मंजूर भी कर दिया गया. लेकिन कांग्रेस की सरकार ने इस पर काम नहीं किया.

उन्‍होंने बताया कि केंद्र में हमारी सरकार आने के बाद इस प्रोजेक्‍ट को भी तेजी से पूरा किया गया. अब वह दिन अब दूर नहीं, जब नवी मुंबई एयरपोर्ट से कामर्शियल फ्लाइट भी शुरू हो जाएंगी. उल्‍लेखनीय है कि नवी मुंबई एयरपोर्ट बनाने की चर्चा से लेकर कामर्शियल ऑपरेशन शुरू होने के बीच के करीब 28 साल का लंबा सफर लग गया.

यह भी पढ़ें: भारत अब न रुकेगा और न ही झुकेगा- पीएम मोदी; वक्‍फ कानून पर कही बड़ी बात

2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में एनडीए की सरकार आने के बाद नवीं मुंबई एयरपोर्ट प्रोजेक्‍ट को तेजी से आगे बढ़ाया गया. डिटेल प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट (डीपीआर) से लेकर भूमि अधिग्रहण तक का काम को रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया. 2021 में नवी मुंबई एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू किया गया और महज 4 साल की अवधि में एयरपोर्ट पूरी तरह से बनकर तैयार है.

नवी मुंबई एयरपोर्ट को लेकर डीजीसीए और बीसीएएस की तरफ से कानूनी प्रक्रियाओं को भी पूरा कर लिया गया है. सब कुछ ठीक रहा तो मई के तीसरे सप्‍ताह में नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन हो सकता है और कुछ दिनों के इंतजार के बाद नवी मुंबई एयरपोर्ट से कामर्शियल फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: ‘फिल्मों को नेक्स्ट लेवल पर….’ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को लेकर PM मोदी ने बताई बड़ी बात, WAVE का समझ लीजिए कांसेप्ट

यहां आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्‍यूज18 राइजिंग भारत समिट 2025 को संबोधित कर रहे थे. यह समिट भारत की युवा शक्ति को सेलिब्रेट कर रहा, जो 2047 तक एक विकसित भारत की यात्रा में मुख्य ड्राइविंग फोर्स है.

homenation

Airport: मंजूरी में लगे 10 साल, कांग्रेस ने 7 साल अटकाए रखा काम, मिली नई उड़ान


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!