मध्यप्रदेश

They used to steal coal by throwing it down from train compartments | आरोपी ट्रेन के डिब्बों से कोयला नीचे फेंककर चुराते थे: बनारस की मंडी में बेचते, सिंगरौली में ट्रैक्टर-ट्राली जब्त – Singrauli News


सिंगरौली में कोयला चोरी के एक बड़े मामला सामने आया है। बैढन थाना पुलिस और खनिज विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध कोयला परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया है।

.

कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला को मिली शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई। शिकायत में बताया गया था कि नॉर्दर्न कोलफील्ड्स की निगाही कोल परियोजना के पास कुछ माफिया सक्रिय हैं। ये लोग ट्रेन के डिब्बों से कोयला नीचे फेंकवाते हैं। फिर ट्रैक्टर-ट्रालियों से इसे इकट्ठा कर ट्रकों में भरते हैं। इसके बाद इस कोयले को बनारस की मंडी में बेच देते हैं।

कार्रवाई करने टीम ग्राम भरुहा नंदगांव पहुंची

कलेक्टर के निर्देश पर सहायक खनिज अधिकारी विद्याकांत तिवारी और बैढ़न थाने की पुलिस टीम ग्राम भरुहा नंदगांव पहुंची। यहां से कोयला लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर नवानगर थाने में खड़ा करवाया गया है।

सहायक खनिज अधिकारी विद्याकांत तिवारी ने बताया कि माजन इलाके के कुछ कोयला माफिया के गुर्गे संगठित तरीके से यह काम कर रहे थे। जब भी निगाही CHP के पास कोयला लदान के लिए ट्रेन आती, ये लोग कोयला चोरी कर लेते थे। अब इस मामले में अवैध खनिज परिवहन और भंडारण नियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!