Non-violence rally taken out in Balaghat | बालाघाट में निकाली अहिंसा रैली: महावीर जयंती पर मांस बिक्री बंद करने, शराब दुकान हटाने की मांग – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में मंगलवार शाम 5 बजे हनुमान चौक से भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा और दया के संदेश को लेकर अहिंसा रैली निकाली गई, जो नया सराफा, सुभाष चौक, महावीर चौक, गुजरी चौक और राजघाट चौक होते हुए काली पुतली चौक स्थित अहिंसा द्वार तक पहुंची।
.
रैली के दौरान एसडीएम गोपाल सोनी को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें दो प्रमुख मांगें रखी गईं। पहली, 10 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर मांस विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। दूसरी महावीर चौक पर स्थित शराब की दुकान को हटाया जाए।
महावीर जन्म कल्याणक समिति के अध्यक्ष सम्यक जैन ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य भगवान महावीर के अहिंसा और दया के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना था। रैली में आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, भाजपा के पदाधिकारी और अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
देखिए रैली की 6 तस्वीरें





Source link