रूस ने खारकिव पर दागी S-300 मिसाइलें, कम से कम 3 लोग घायल – News18 हिंदी

हाइलाइट्स
रूस ने खारकिव पर एस-300 मिसाइलों से हमला किया
खारकिव में रूसी अटैक से कम से कम 3 नागरिक घायल
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि फ्रंटलाइन पर स्थिति काफी कठिन है
कीव: पिछले साल फरवरी से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है. रूस ने यूक्रेन की धरती पर भयंकर तबाही मचाई हुई है. रूस ने रविवार को खारकीव पर एस-300 मिसाइलों से हमला किया. खारकिव ओब्लास्ट के प्रमुख ओलेह सिनीहुबोव (Oleh Syniehubov) के अनुसार, इन मिसाइलों में से एक शहर के केंद्र में रिहायशी इलाके में गिरा, जिसमें कम से कम तीन नागरिक घायल हो गए हैं.
वहीं कीव इंडिपेंडेट की रिपोर्ट के अनुसार, 4 फरवरी को यूक्रेन में 7 क्षेत्रों में रूसी हमलों से 5 की मौत हो गई थी. क्षेत्रीय गवर्नर पावलो किरिलेंको ने इसकी जानकारी दी थी. इस युद्ध के कारण यूक्रेन में 18,483 से अधिक नागरिक हताहत हुए.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार एजेंसी के अनुसार, यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध में 24 फरवरी से 22 जनवरी तक कम से कम 7,068 नागरिक मारे गए और कम से कम 11,415 लोग घायल हुए. एजेंसी ने बताया कि वास्तविक आंकड़े काफी अधिक होने की आशंका है क्योंकि चल रही शत्रुता वाले स्थानों से जानकारी में देरी हो रही है, और हताहत नागरिकों की कई रिपोर्टों की अभी भी पुष्टि करने की आवश्यकता है.
यूक्रेन युद्ध कैसे ले रहा है अमेरिका जर्मनी के बीच संबंधों का इम्तिहान?
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि फ्रंटलाइन पर स्थिति काफी कठिन है. युद्ध के 346 दिनों के दौरान, ‘मुझे अक्सर यह कहना पड़ा है कि अग्रिम मोर्चे पर स्थिति भयंकर है. अब फिर से वह समय आ गया है जब कब्जेदार अपनी अधिक से अधिक सेना को हमारे क्षेत्रों पर लगा रहे हैं. वहीं यूक्रेन ने पिछले महीने दावा किया कि युद्ध में अब दूसरी लामबंदी की आशंका बढ़ गई है. यूक्रेन में लगातार मिलती हार के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब जल्द ही 5 लाख नए सैनिकों को अपनी सेना में भर्ती करने वाले हैं. जिससे यह डर बन गया है कि रूस दोबारा यूक्रेन पर एक बड़ा हमला कर सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia ukraine war, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : February 05, 2023, 16:47 IST
Source link