In Narsinghpur, cousin brother attacked with sword in land dispute | नरसिंहपुर में जमीन विवाद में ममेरे भाई ने तलवार मारी: घायल एसपी कार्यालय पहुंचा, कहा- पुलिस ने उल्टा हम ही केस दर्ज किया – Narsinghpur News

नरसिंहपुर एसपी कार्यालय में एक परिवार ने मंगलवार को आवेदन सौंपा है। इसमें शिकायतकर्ता अशोक पटैल, गेंदालाल पटैल और उनकी मां बिन्नोबाई ने बताया कि उनका ममेरा भाई यशवंत पटैल जमीन को लेकर विवाद कर रहा है।
.
एक दिन पहले 7 अप्रैल को रात में तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में हम पर रिश्तेदारों ने तलवार से हमला कर दिया।
ममेरे भाई ने तलवार से किया हमला
सोमवार रात करीब 8 बजे यशवंत तलवार लेकर उनके घर में घुस आया। उसने गालियां दीं। जमीन देने से मना करने पर उसने अशोक पटैल पर तलवार से वार किया। अशोक को सिर और हाथ में चोटें आईं।
आसपास के लोगों के जमा होने पर आरोपी भाग गया। बाद में वह एक रिश्तेदार की छत से पीड़ितों के घर पर पत्थर फेंकने लगा। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन कोई नहीं पहुंचा।
शिकायतकर्ता अशोक पटैल, गेंदालाल पटैल और उनकी मां बिन्नोबाई।
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया
पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को हल्के में लिया। अगली सुबह 4 बजे आरोपी फिर तलवार लेकर आया और तीनों को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी अब भी खुलेआम तलवार लेकर घूम रहा है। पीड़ित परिवार डर के मारे खेतों तक नहीं जा पा रहा है। आरोपी ने उन्हें झूठे छेड़छाड़ के केस में फंसाने की धमकी भी दी है।
पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए, ताकि वह किसी अनहोनी को अंजाम न दे सके।
Source link