देश/विदेश

वक्फ एक्ट के विरोध में ‘संविधान नहीं मानेंगे’ के नारे, मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शन, BJP ने ममता पर साधा निशाना

Last Updated:

Protest Against Waqf Act: वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद सुलग उठा है. भीड़ ने सड़कों पर उतर ‘संविधान को नहीं मानते, न ही मानेंगे’ जैसे भड़काऊ नारे लगाए.

वक्फ कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शन.

हाइलाइट्स

  • पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ एक्ट के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुए.
  • वीडियो के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने ‘संविधान नहीं मानेंगे’ के नारे लगाए.
  • बीजेपी के अमित मालवीय ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा.

कोलकाता: वक्फ एक्ट के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शन हुए. कुछ प्रदर्शनकारियों ने ‘संविधान नहीं मानेंगे’ जैसे आपत्तिजनक नारे लगाए. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘या तो स्थिति संभालें, या इस्तीफा दें.’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर हिंसा और अराजकता फैलाई, कई ट्रेनें रद्द हुईं. मालवीय के मुताबिक, सूचना प्रवाह रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं प्रतिबंधित की गईं.

मालवीय ने आरोप लगाया कि ‘ममता का मुस्लिम तुष्टीकरण बंगाल को बांग्लादेश बना रहा है.’ हाल ही में कार्तिक पूजा के दौरान भी इस इलाके में हिंदुओं पर हमले हुए थे. विपक्ष का आरोप है कि ममता सरकार हिंसा को नियंत्रित करने में विफल रही है.




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!