Israel 3 goal in Gaza hamas war PM Modi Phone To Benjamin Netanyahu

Last Updated:
Israel Gaza War: राइजिंग भारत समिट 2025 में इजरायली मंत्री अब्राहम मोशे डिक्टर ने 7 अक्टूबर 2023 के हमलों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को फोन की सराहना की.
इजरायल के मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की.
हाइलाइट्स
- इजरायली मंत्री ने पीएम मोदी की तारीफ की.
- गाजा में तीन लक्ष्य हासिल किए बिना युद्ध खत्म नहीं होगा.
- राइजिंग भारत समिट में इजरायल के मंत्री ने गाजा पर बात की.
नई दिल्ली. इजरायल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए हुए कहा कि हमास के हमले के बाद उन्होंने ही सबसे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन किया था. इजरायली राजनेता और वर्तमान में कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री अब्राहम मोशे ‘अवि’ डिक्टर ने इसे ‘सच्ची दोस्ती’ करार दिया. वे मंगलवार को राइजिंग भारत समिट 2025 में बोल रहे थे.
डिक्टर ने कहा, “7 अक्टूबर 2023 को, जब गाजा से भयानक हमले हुए और इजरायली नागरिकों को यातनाएं दी गईं, मारा गया, बलात्कार किया गया, अपहरण किया गया, तब दुनिया के पहले नेताओं में से एक जिन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन किया, वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे. उन्होंने इजरायल को किसी भी तरह की मदद की पेशकश की. यही सच्ची दोस्ती है… जब यह समय पर आती है.”
डिक्टर ने कहा, “इजरायल एक छोटा देश है लेकिन हमारे पास विभिन्न प्रकार के जलवायु क्षेत्र हैं. आप उत्तर में स्की कर सकते हैं, दोपहर तक जॉर्डन घाटी के साथ ड्राइव कर सकते हैं और देर दोपहर में रेड सी में तैर सकते हैं. कृषि में, हमारे पास कई जलवायु क्षेत्र हैं जैसे रेगिस्तान, शुष्क, अर्ध-शुष्क क्षेत्र. यह इजरायल को कृषि के लिए एक प्रयोगशाला बनाता है जिसे हम भारत को पेश करते हैं. अगर आप गलतियां करना चाहते हैं, तो नई गलतियां करें. यही आज भारतीय कृषि मंत्री चौहान के साथ चर्चा का विषय था.”
‘यहीं सच्ची दोस्ती’ भारत को लेकर Israel Minister Avi Dichter को सुनिए । Rising Bharat Summit 2025#Israel #gaza #avidichter #RisingBharatSummit2025 #RisingBharat #News18Summit #RisingBharatSummit2025 @avidichter pic.twitter.com/cPGZemTYAd
— News18 India (@News18India) April 8, 2025