Mandla’s spinner Shuchi selected in women’s cricket team | मंडला की स्पिनर शुचि का महिला क्रिकेट टीम में सिलेक्शन: भारत की तरफ से श्रीलंका में खेलेंगी त्रिकोणीय सीरीज – Mandla News

मंडला की लेफ्ट आर्म स्पिनर शुचि उपाध्याय।
मंडला जिले की लेफ्ट आर्म स्पिनर शुचि उपाध्याय भारतीय क्रिकेट टीम में खेलेंगी। बीसीसीआई ने श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए उनका सिलेक्शन किया है।
.
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम 27 अप्रैल से 7 मई तक कोलंबो में यह टूर्नामेंट खेलेगी। शुचि इस समय देहरादून में नेशनल चैलेंजर ट्रॉफी खेल रही हैं। उनके पिता सुधीर उपाध्याय ने बताया कि वह बुधवार शाम तक मंडला पहुंचेंगी।
शुचि की क्रिकेट यात्रा रोचक है। उन्होंने मंडला के रामलीला मैदान नावघाट से गली क्रिकेट के साथ अपनी शुरुआत की। फिर मेकल अकेडमी में प्रैक्टिस की। वह ओपन टूर्नामेंट में पुरुष खिलाड़ियों को भी अपनी फिरकी से परेशान कर चुकी हैं। नेशनल सीनियर विमेन टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीत चुकी हैं।
कोच बसंत ठाकुर, डीसीए मंडला के सचिव अजय मिश्रा समेत कई खेल प्रेमियों ने शुचि और उनके परिवार को बधाई दी है।
मंडला की स्पिनर शुचि उपाध्याय को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।
Source link