There is severe heat in Ujjain, people are giving coolness to the God by putting a fan on him | उज्जैन में भीषण गर्मी,भगवान को पंखा लगाकर ठंडक दे रहे: दही, छाछ और फल का भोग लगाकर भगवान को गर्मी से बचाने के जतन – Ujjain News

देशभर के मैदानी इलाकों में गर्मी का असर तेज हो गया है। उज्जैन में सोमवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया। जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया। बेहाल हो रही गर्मी को देखते हुए जहां आम आदमी गर्मी से बचने के उपाय कर रहा है तो वहीं गुर
.
प्रदेश के पांच सबसे गर्म शहरों में पहले पर नर्मदापुरम 44.3 डिग्री, दूसरे पर रतलाम 44 डिग्री, तीसरे पर खजुराहो और उज्जैन 42 डिग्री व चौथे पर इंदौर 40.6 डिग्री रहे। अप्रैल के पहले सप्ताह में ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सीजन में पहली बार सोमवार को दिन का पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया। रात में भी तपन बढ़ गई है।
न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के पांच सबसे ज्यादा तपने वाले शहरों में उज्जैन भी शामिल रहा। गर्मी में आम लोग बेहाल हुए तो सांदीपनि आश्रम में भगवान श्री कृष्ण के लिए पंखा लगा दिया गया है। उन्हें सतत ठंडी हवा दी जा रही है।
भगवान को भोग में ठंडे फल अर्पित किए जा रहे हैं।
भीषण गर्मी के चलते दिन में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है, आम लोग गर्मी से बचने के लिए तरह तरह के जतन कर रहे है। इधर सुबह शाम दो समय भगवान को भोग में दही, छाछ और फल दिए जा रहे है। उन्हें हल्के वस्त्र पहनाए जा रहे है। ताकि भगवान को गर्मी का अहसास नहीं हो।
Source link