आई जी के सम्मान पत्र पर चोरों का जवाबी हमला, आम जनता से जुड़े मामलो में पुलिस नाकाम
पोल खोल

- अंकुश लगाना होगा खाकी की आढ़ में वसूली गैंग पर
( 11 अगस्त 21/ बुधवार)
चोरो के लगातार शिकारी हमले के बीच सागर संभाग के आई जी अनिल शर्मा ने पुलिस अमले का सम्मान कर दिया। चोरो ने अपनी ताकत को फिर दिखाते हुए गत रात्रि सागर रोड पर एक एटीएम को निशाना बनाया। इस घटना के दो दिन पहले चोरो ने इसी क्षेत्र में कई दुकानों के ताले चटका कर पुलिस को खुली चुनौती दी थी।- पोल खोल

छतरपुर जिले में इन दिनों चोर के हमले जारी हैं। चोर भी ताल ठोंककर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इधर सागर संभाग के आईजी पुलिस अमले को पुरस्कार से नवाजते हैं और इन सरहानीय कार्यों की रात्रि में ही पोल खुल जाती हैं। सागर रोड की दुकाने इन दिनों चोरो के मुख्य निशाने पर हैं। दो रोज पूर्व कई दुकानों के ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। गुजरी रात्रि चोरो ने एक एटीएम को निशाना बना दिया। लगातार चोरी की वारदातो के बीच आईजी साहब का सम्मान समारोह आमजन के गले नहीं उत्तर पा रहा हैं। आमजन कहते हैं कि सीधे जनता से जुडी घटनाओ पर पुलिस की सक्रियता नाकाम हैं। आरोप लगते हैं कि वरिष्ठ अधिकारियो को निचले अमले की वसूली मानसिकता पर अंकुश लगाना होगा। जैसे यातायात पुलिस सहित अधिकांश अमला वसूली गैंग की तरह घूम रहा हैं। ट्रको से वसूली, रेत के खेल की घूस सहित कई ऐसे मामले सार्वजनिक हों चुके हैं जिस कारण खाकी दागदार हों रही हैं। वैसे आम चर्चाये तो गंभीर हैं कि यह खुल्लम खुल्ला वसूली अभियान में सह तो ऊंचे स्तर की हैं तभी…..?