मध्यप्रदेश

Encroachment on land allotted for STR displaced persons | STR के विस्थापितों की जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा अमला: 6 ट्रैक्टर और 5 जेसीबी से हटाया जा रहा कब्जा, 200 से ज्यादा फॉरेस्ट गार्ड और पुलिस बल मौजूद – narmadapuram (hoshangabad) News

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के विस्थापित ग्रामीणों के लिए आवंटित जमीन पर मंगलवार सुबह प्रशासन वन और पुलिस अमले के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचा। सोहागपुर वन परिक्षेत्र के पास विस्थापित गांव खामदा के पास कक्ष क्रमांक PF 193 रकबा से चिन्हित अतिक्रमण को हटाने अमला

.

इधर सख्ती से अतिक्रमण हटाने लगी। अतिक्रमण हटाने के लिए जिलेभर से महिला वनरक्षकों को ड्यूटी लगाई है। एसडीएम नीता कोरी, एसडीओपी संजू चौहान, एसडीओ रचना शर्मा, रेंजर सुमित पांडे, माखननगर थाना प्रभारी हेमंत निशोद समेत करीब 200 से ज्यादा फॉरेस्ट गार्ड, पुलिस जवान मौजूद है।

कार्रवाई के दौरान एसडीएम, एसडीओ मौजूद हैं।

छिंदवाड़ा से आए लोगों ने 18 हेक्टेयर जमीन पर किया कब्जा

डीएफओ मयंक सिंह गुर्जर ने बताया टेरिटोरियल क्षेत्र में सोहागपुर रेंज में 18 हेक्टेयर जमीन पर 8 साल से कब्जा किया हुआ है। जमीन एसटीआर से विस्थापित हुए साल 2017 में खामदा गांव के विस्थापितों के लिए जमीन आवंटित की। विस्थापितों ने अपने अपने मकान तो बना लिए। उन्हें जो खेती के लिए भूमि दी थी, उस पर छिंदवाड़ा से आएं कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया।

2019 के बाद से अतिक्रमणकारी खेती कर रहे हैं। करोड़ों रुपए मूल्य की भूमि से अतिक्रमण हटाने के नाम अभी तक औपचारिकता होती रही, लेकिन सख्ती से हटाने के आदेश दिए गए हैं। वन विभाग ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए थे। इसके बाद अतिक्रमण को नहीं हटाया गया। अब सख्ती से अतिक्रमण हटाकर जमीन मुक्त करने के लिए कहा जा रहा है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!