मध्यप्रदेश

Random investigation of irregularities in road construction in seven districts | 7 जिलों में सड़क निर्माण में गड़बड़ी की रेंडम जांच: दो कंस्ट्रक्शन कंपनी ब्लैक लिस्ट; तीन अधिकारियों को नोटिस – Bhopal News


लोक निर्माण विभाग (PWD) को कामों में क्वालिटी मेंटेन रखने के लिए कंस्ट्रक्शन वर्क की औचक जांच कराई जा रही है। सॉफ़्टवेयर से रेंडम आधार पर इंस्पेक्शन टीम तय कर जिलों और निर्माण कार्यों, मटेरियल के सैंपल लेने का काम किया जा रहा है। 5 अप्रैल को किए गए र

.

5 अप्रैल को कुल 35 निर्माण कार्यों का चयन रेंडम आधार पर किया गया। जिनमें 14 कार्य पीडब्ल्यूडी (सड़क व पुल), 13 कार्य पीआईयू, 6 कार्य मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, एक कार्य मध्यप्रदेश भवन विकास निगम एवं एक कार्य पीडब्ल्यूडी (एनएच) से संबंधित थे।

इंस्पेक्शन के बाद रिपोर्ट की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में की गई। समीक्षा में टीकमगढ़ जिले के दिगोड़ा-मोहनगढ़ मार्ग की गुणवत्ता को लेकर निरीक्षणकर्ताओं ने सराहना की। परफॉर्मेंस गारंटी की अवधि समाप्त होने के दो वर्ष बाद भी मार्ग की स्थिति उत्कृष्ट पाई गई। इसके लिए निर्माण कार्य के दौरान पदस्थ अनिल श्रीवास्तव एवं पीके जोशी की विशेष प्रशंसा की गई।

श्री मोहिनी कंस्ट्रक्शन और अवनी कंस्ट्रक्शन ब्लैक लिस्ट

समीक्षा के दौरान बालाघाट जिले के पीनडकेपर-खुशीपार-फोगलटोला मार्ग पर गुणवत्ता में व्यापक गड़बड़ी पाई गई। जिसमें क्रस्ट की मोटाई कम पाई गई। सीसी कार्य में जॉइंट कटिंग समय पर नहीं की गई। इस लापरवाही के लिए निर्माण एजेंसी श्री मोहनी कंस्ट्रक्शन को ब्लैक लिस्ट में डालने एवं संबंधित कार्यपालन यंत्री, एसडीओ व उपयंत्री को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार अशोकनगर जिले के बररी-नलखेड़ा मार्ग के निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता को देखते हुए निर्माण एजेंसी अवनी कंस्ट्रक्शन को भी ब्लैक लिस्ट में दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!