Murder happened due to dispute over purchase of illegal weapon | अवैध हथियार की खरीदी में विवाद पर हुई थी हत्या: खेत में पड़ा मिला था युवक; गोली लगने से मौत की पुष्टि – Rewa News

रीवा पुलिस ने बैकुंठपुर थाना अंतर्गत गोली मारकर की गई युवक की हत्या का खुलासा कर दिया। दो दिन पहले युवक लहूलुहान हालत में खेत में पड़ा मिला था। जिसे अस्पताल लाते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था, जिसके बाद से ही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी
.
एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सत्यपाल सिंह उर्फ अर्पित सिंह से अवैध पिस्टल की खरीदी की कीमत को लेकर लड़ाई हुई थी। पैसे के लेनदेन पर पिछले कुछ दिनों से विवाद की स्थिति निर्मित थी, इसीलिए उसे मार दिया।
आरोपी योगेश के कब्जे से 1 नग देशी पिस्टल और 2 नग जिंदा कारतूस और साथ में एक कार बरामद की गई। इसके अलावा आरोपी योगेश शुक्ला उर्फ मोहित ने घटना के बाद मृतक का मोबाइल रास्ते में फेंक दिया था। जिसे भी आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया। मामले में धारा 3(5) बीएनएस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया।
अन्य आरोपी संजय बसोर की बाइक का उपयोग दोनों आरोपियों ने घटना में किया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। दो दिन की रिमांड के दौरान आरोपियों से और अधिक पूछताछ की जाएगी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से अवैध शस्त्र व नशे के संबंध में और खुलासा होने की संभावना है।
बता दें कि शुक्रवार को रीवा के सलैया गांव में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसकी लाश खेत में सुनसान जगह पर पड़ी मिली। डॉक्टरों ने गोली लगने से युवक के मौत की पुष्टि की। एम्बुलेंस की मदद से युवक को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था।

Source link