A youth was attacked in Amla due to old enmity | आमला में पुरानी रंजिश के चलते युवक पर हमला: पीठ में गोली लगने से दोनों पैरों ने काम करना बंद किया; हालत नाजुक – Betul News

बैतूल के आमला थाना क्षेत्र के तिर महू गांव में सोमवार शाम मजदूर लाने गए देवगांव निवासी दुर्गेश (34) पर आरोपी श्यामलाल ने गोली चला दी। गोली दुर्गेश की पीठ में लगी। घायल दुर्गेश लंबे समय तक मौके पर पड़ा रहा। कुछ युवकों ने उसे सीएचसी आमला पहुंचाया। प्रा
.
डॉ. रुपेश पद्माकर ने बताया कि गोली रीढ़ की हड्डी के पास लगी है। इससे दुर्गेश शॉक में है और उसके दोनों पैरों ने काम करना बंद कर दिया है। गोली अभी भी पीठ में फंसी हुई है। डॉक्टर्स गोली निकालने का प्रयास करेंगे। यदि ऐसा संभव नहीं हुआ, तो उसे भोपाल रेफर किया जाएगा।
पुरानी रंजिश में किया हमला
पुलिस के अनुसार यह पुरानी रंजिश का मामला है। घायल दुर्गेश डेढ़ साल पहले ही एक आपराधिक मामले में जेल से जमानत पर छूटकर आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source link