MBA कर खोलना चाहा ब्यूटीपार्लर…सबने मना किया, पर दिल की सुनी और आज है नाम

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया : आत्मनिर्भर की अगर बात की जाए तो पूर्णिया की महिला अंबिका आनंद अभी के दौर में काफी आगे चल रही हैं. आज से 10 साल पहले आरआरसेटी भवन से भवन से प्रशिक्षण लेकर एवं प्रधानमंत्री रोजगार लोन 5 लाख लेकर ब्यूटी पार्लर का व्यापार शुरू किया. अब तक कई लोगों को रोजगार भी दे रही है. पर इनका सफर आसान नहीं था.
MBA करने के बाद जब इस सेक्टर में जाना चाही तो सब सामने खड़े हो गए. महिलाओं से अपील करते हुए कहती है कि आप दुनिया की बातों को अनसुनी करें. अपने अंदर बने हुए कॉन्फिडेंस पावर के बलभूते आप मंजिल पाने की चाहत रखें और आपको सफलता मिलेगी.
शुरुआत के समय बहुत हुई मुश्किलें, नहीं मानी हार
अंबिका अपने शुरुआती दौर के बारे में बताया. उन्हें कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ग्रेजुएशन और एमबीए की पढ़ाई करने के बाद व्यापार करने की सोची तो उनके ससुराल से परिवार वालों ने इस फैशन व्यापार में न जाने की सलाह दी. लेकिन उसकी बचपन से इस ओर जाना चाही. जिस कारण उन्होंने अपनी चाहत को पूरा करने के लिए किसी की बात ना सुनते हुए एसबीआई के आरसेटी से प्रशिक्षण कर 5 लाख लोन लेकर व्यवसाय शुरू किया. लेकिन पहले लोगों को फैशन में कम रुचि रहती थी. अब तो धीरे-धीरे फैशन बढ़ता जा रहा है, जिस कारण उसे इससे सब दिन मुनाफा मिलता रहेगा.
फैशन का जमाना आये दिन देंगे और मुनाफा
वहीं उनका व्यवसाय अच्छा चल रहा है. आज महीने का लाख रुपया कमा रही हूं. अब तक कई लोगों को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा है. 10 लोगों को रोजगार भी अपने ऑफिस में दे रही हूं. अंबिका आनंद कहती हैं कि वह पूर्णिया के भट्ठा बाजार स्थित चित्रवाणी चौक पर अपना SGAD ब्यूटी पार्लर की दुकान चलती है. जिसमें कई लोगों को अब तक रोजगार दे चुकी हूं. आगे भी लोगों को रोजगार देने की चाहत हैं. वह कहती है उनके पार्लर में महिलाओं सहित पुरुषों के लिए भी हेयर डिजाइन, मसाज सहित अलग-अलग तरह की सुविधा उपलब्ध है.
.
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 23:47 IST
Source link