देश/विदेश

जैसे कोई फिल्म की कहानी चल रही हो…चोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने जो-जो किया, सुनकर हैरान हो जाएंगे

Last Updated:

Surat: हजीरा पुलिस ने 50 लाख की धोखाधड़ी मामले में फरार आरोपी को 250 किलोमीटर पीछा कर महाराष्ट्र के पालघर से गिरफ्तार किया. आरोपी ने केबल से भरे कंटेनर को गायब कर कंपनी को ठगा था.

जैसे फिल्म की कहानी चल रही हो...चोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने जो किया, हैरान..

सुरत पुलिस ने फिल्मी स्टाइम में चोर को पकड़ा

सूरत शहर में अपराधियों के खिलाफ चल रहे सख्त अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. हजीरा पुलिस ने तीन महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को महाराष्ट्र के पालघर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर एक बड़ी कंपनी से 50 लाख रुपये के केबल से भरे कंटेनर की धोखाधड़ी का आरोप था.

गुप्त सूचना से मिली अहम जानकारी
हजीरा पुलिस को एक गुप्त सूत्र से जानकारी मिली कि आरोपी महाराष्ट्र के लोनावला के पहाड़ी इलाकों में छिपा हुआ है. इस इनपुट के बाद पुलिस ने तुरंत एक टीम बनाई और महाराष्ट्र के लिए रवाना किया. पुलिस टीम ने जैसे ही बताए गए स्थान पर पहुंची, उन्होंने आम नागरिकों की तरह वेश बदल लिया ताकि आरोपी को शक न हो.

तकनीक और होशियारी से मिला सुराग
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए आधुनिक तकनीक की मदद ली. तकनीकी निगरानी से पता चला कि आरोपी पुणे-मुंबई हाईवे पर घूम रहा है. इस जानकारी के बाद टीम ने लगातार निगरानी की और करीब 250 किलोमीटर तक आरोपी का पीछा किया. आखिरकार उसे पालघर जिले के वाडा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया.

50 लाख के माल के साथ की थी धोखाधड़ी
इस केस की शुरुआत तब हुई जब पॉलीकैप इंडिया लिमिटेड नाम की कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. कंपनी ने बताया कि पंचमहल से हजीरा अडानी पोर्ट के लिए एल्युमिनियम पीवीसी केबल से भरा एक कंटेनर भेजा गया था. लेकिन आरोपी अमित यादव और उसके साथियों ने कंटेनर को पोर्ट तक न पहुंचाकर, रास्ते में ही गायब कर दिया. कंटेनर में लगभग 50 लाख 42 हजार रुपये का माल भरा हुआ था.

पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी
गिरफ्तारी के बाद हजीरा पुलिस आरोपी अमित यादव को वापस सूरत ले आई है. अब उससे पूछताछ की जा रही है ताकि उसके साथियों के बारे में जानकारी मिल सके और चोरी किया गया माल भी बरामद किया जा सके. पुलिस इस केस से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश में है.

सूरत पुलिस की सतर्कता और मेहनत रंग लाई
इस पूरी कार्रवाई में सूरत पुलिस की तत्परता और तकनीकी समझदारी ने बड़ी भूमिका निभाई. बिना किसी हड़बड़ी के, योजनाबद्ध तरीके से की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने न केवल आरोपी को पकड़ा, बल्कि यह भी दिखाया कि तकनीक और मेहनत साथ हो तो कोई भी अपराधी ज्यादा दूर नहीं भाग सकता.

homenation

जैसे फिल्म की कहानी चल रही हो…चोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने जो किया, हैरान..


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!