मध्यप्रदेश

Betul collector strict on negligence in Jal Ganga campaign | जल गंगा अभियान में लापरवाही पर बैतूल कलेक्टर सख्त: बैठक में अनुपस्थित EE का वेतन काटने के आदेश, अधिकारियों की छुट्टियां रद्द – Betul News


कलेक्टर ने बंद पड़ी नल जल योजनाओं को तुरंत चालू करने के आदेश दिए।

बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने जल गंगा संवर्धन अभियान को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक की। उन्होंने नल जल योजना के तहत घरेलू कनेक्शन के लक्ष्य को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए।

.

कलेक्टर ने बंद पड़ी नल जल योजनाओं को तुरंत चालू करने के आदेश दिए। अभियान के दौरान सभी वरिष्ठ अधिकारियों और जिला अधिकारियों की छुट्टियां प्रतिबंधित कर दी गई हैं। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री का दो दिन का वेतन काटने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और विभागीय अधिकारियों को जल संरचनाओं से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। साथ ही जल स्रोतों की सफाई, गहरीकरण और रेनवाटर हार्वेस्टिंग के लिए उचित स्थलों का चयन करने को कहा। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों की पहचान करने के भी निर्देश दिए, जो अपना कचरा नदियों में बहा रही हैं।

बैठक में राजस्व प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने तहसीलदारों को एक सप्ताह में 30 प्रतिशत राजस्व कोर्ट के प्रकरणों का निराकरण करने और भू-राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण पर भी जोर दिया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन, अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव और संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!