अजब गजब

नीरज अग्रवाल: एआई और सस्टेनेबिलिटी में विशेषज्ञ, BCG एशिया प्रमुख

Last Updated:

नीरज अग्रवाल बीसीजी के एशिया-पैसिफिक बिजनेस ऑपरेशंस की अगुवाई कर रहे हैं. वे एआई, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और सस्टेनेबिलिटी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. Plaksha University के चेयरमैन भी हैं.

नीरज अग्रवाल

हाइलाइट्स

  • नीरज अग्रवाल BCG के एशिया-पैसिफिक बिजनेस ऑपरेशंस की अगुवाई कर रहे हैं.
  • नीरज का फोकस AI, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और सस्टेनेबिलिटी पर है.
  • नीरज Plaksha University के चेयरमैन भी हैं.

नई दिल्ली. नीरज अग्रवाल बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) के ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के बिजनेस ऑपरेशंस की अगुवाई कर रहे हैं. यह क्षेत्र दुनिया की एक-तिहाई Fortune 500 कंपनियों, आधे से ज्यादा यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स और दुनिया के सबसे बड़े मेगासिटीज का केंद्र है. नीरज बीसीजी की एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य भी हैं.

नीरज अग्रवाल 2015 से 2018 तक बीसीजी इंडिया के प्रमुख रहे. उनके पास 25 वर्षों का लंबा अनुभव है, जिसमें उन्होंने एशिया-पैसिफिक, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के विभिन्न सेक्टर्स में काम किया है. वे 100 से अधिक CEO के साथ मिलकर काम कर चुके हैं और वर्तमान में सीईओ और चेयरपर्सन को उनकी रणनीतियों, कॉस्ट मैनेजमेंट और ऑर्गेनाइजेशनल इफेक्टिवनेस को बेहतर बनाने में मार्गदर्शन देते हैं.

तकनीक, एआई और सस्टेनेबिलिटी में गहरी रुचि
हाल ही में, नीरज का फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, और क्लाइमेट सस्टेनेबिलिटी के प्रभावों पर रहा है. वे तकनीक को बिजनेस और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक बड़ा साधन मानते हैं. बीसीजी में, उन्होंने एआई और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी नीतियों को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

वैश्विक मंच पर प्रभाव
नीरज अग्रवाल WEF Davos, B20, और कई अन्य उद्योग संगठनों में सक्रिय भागीदार रहे हैं. वे लीडरशिप, इनोवेशन, और एशिया-पैसिफिक के बदलते बिजनेस मॉडल पर कई लेख लिख चुके हैं.

प्लक्षा विश्वविद्यालय के संस्थापक सदस्य
बीसीजी से पहले, नीरज Cadence Design Systems (सिलिकॉन वैली स्थित इलेक्ट्रॉनिक डिज़ाइन ऑटोमेशन फर्म) में काम कर चुके हैं. उन्होंने Plaksha University की स्थापना में भी अहम भूमिका निभाई और वर्तमान में इसके Board of Trustees के चेयरमैन हैं. यह विश्वविद्यालय तकनीकी शिक्षा को नए सिरे से परिभाषित करने और दुनिया की बड़ी चुनौतियों का समाधान निकालने पर केंद्रित है.

homebusiness

IIT से IIM, फिर फाइनेंस में कदम, कुछ ऐसा है नीरज अग्रवाल की सफलता का सफर


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!