देश/विदेश

मोहनीस डूबता रहा, दोस्त सुनते रहे गाने! पुणे में मस्ती की ट्रिप मातम में बदली

Last Updated:

Pune News: पुणे के पानशेत डैम में मोहनीस विजय बोलाटे की डूबने से मौत हो गई. वह अपने भाई और दोस्तों के साथ घूमने गया था. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.

पुणे: पानशेत डैम में डूबने से युवक की मौत.

हाइलाइट्स

  • मोहनीस की पानशेत डैम में डूबने से मौत.
  • दोस्त गाने सुनते रहे, मोहनीस डूबता रहा.
  • पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया.

पुणे: पिछले कुछ दिनों से पुणे समेत पूरे देश में गर्मी बढ़ गई है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ठंडी जगहों, समुद्र किनारे या पानी के पास जाने लगे हैं. पुणे के खड़कवासला और पानशेत डैम के पास भी पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है. इसी दौरान, पानशेत डैम के पास घूमने गए एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई है.

पानी में मस्ती करते समय डूबने से मौत हो गई
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम मोहनीस विजय बोलाटे है. वह पुणे के येरवडा इलाके का रहने वाला था. घटना वाले दिन रविवार की छुट्टी होने के कारण मोहनीस अपने भाई शुभम और कुछ दोस्तों के साथ पानशेत डैम के पास घूमने गया था. सभी लोग पानशेत डैम के पानी में उतरकर मस्ती कर रहे थे. लेकिन उनका यह आनंद पल भर में दुख में बदल गया. पानी में मस्ती करते समय मोहनीस की डूबने से मौत हो गई.

बता दें कि पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह मोहनीस अपने भाई शुभम और कुछ दोस्तों के साथ पानशेत डैम के पास घूमने गया था. सभी लोग डैम के पानी में उतर गए. कुछ लोग डैम के किनारे बैठकर गाने सुन रहे थे और बातें कर रहे थे. इसी दौरान मोहनीस और उसका दोस्त ज्ञानेश्वर सोनटक्के ने पानी में तैरने का फैसला किया.

आकस्मिक मौत का मामला दर्ज
दोनों पानी में उतरकर तैरने लगे. दूसरी तरफ, उनके बाकी दोस्त डैम के किनारे बैठकर गाने सुनने और बातें करने में व्यस्त थे. अचानक मोहनीस गायब हो गया. यह देखकर ज्ञानेश्वर ने शोर मचाना शुरू किया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मोहनीस कहीं नजर नहीं आ रहा था. मोहनीस के डूबने की खबर मिलते ही उसके भाई शुभम और दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी.

कोलकाता हाईकोर्ट का बड़ा आदेश! कंज्यूमर फोरम किसी को भी नहीं कर सकता गिरफ्तार

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आपदा प्रबंधन टीम की मदद से गहरे पानी में मोहनीस की तलाश शुरू की. डेढ़ घंटे की खोजबीन के बाद पानी में उसका शव मिला. इसके बाद पुलिस ने तुरंत मोहनीस को वेल्हे के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है.

homenation

मोहनीस डूबता रहा, दोस्त सुनते रहे गाने! पुणे में मस्ती की ट्रिप मातम में बदली


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!