Crowd of devotees gathered in Ashoknagar | अशोकनगर में उमड़ी भक्तों की भीड़: भोले का अभिषेक करने पहुंचे भक्त; हजारेश्वर मंदिर में विराजत है 1000 छोटे शिवलिंग – Ashoknagar News

अशोकनगर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने बम-बम भोले के जयकारों के साथ शिवलिंग पर जल, दूध और बेलपत्र चढ़ाकर अभिषेक किया।
.
शहर के प्रमुख गढ़ी स्थित हजारेश्वर मंदिर में विशेष आयोजन किया गया। यहां की विशेषता है कि एक शिवलिंग में 1000 छोटे शिवलिंग विराजमान हैं। मान्यता है कि यहां एक बार अभिषेक करने से 1000 अभिषेक का पुण्य प्राप्त होता है। दोपहर बाद भगवान का विशेष श्रृंगार किया जाएगा और शाम को प्रसाद वितरण होगा।
राजराजेश्वर महादेव मंदिर, शिव गौरी मंदिर और तार वाले बालाजी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों के छोटे-बड़े शिवालयों में भी पूजा-अर्चना का क्रम जारी है।
दोपहर बाद शिव गौरी मंदिर से भव्य बारात निकलेगी। यह बारात शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से होकर गुजरेगी। इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। रात में विवाह की रस्में संपन्न होंगी। जिले भर में रात तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
भोले के दर्शन के लिए पहुंच रहे लोग।

मंदिर में पहुंची भक्तों की भीड़।
Source link