They were going to kill him and dispose of the body | रतलाम में हत्या कर लाश ठिकाने लगाने जा रहे थे: चौकीदार ने देखा तो कार लेकर भागे, रास्ते में फेल हुई स्टेयरिंग; ग्रामीणों ने पकड़ा – Ratlam News

इस कार में लाश लेकर ठिकाने लगाने जा रहे थे।
रतलाम के रिंगनोद थाना क्षेत्र में एक तालाब पर लाश ठिकाने लगाने जा रहे कुछ लोगों को गांव वालों ने पकड़ लिया। आरोपी जिस कार से आए थे उसकी रास्ते में स्टेयरिंग फेल हो गई। कार को छोड़ पैदल ही आरोपियों ने दौड़ लगा दी। ग्रामीणों ने दौड़ते हुए देखा। ग्रामीणों
.
ग्रामीणों ने पकड़ा तो हाथ जोड़ने लगे संदिग्ध कार में सवार लोग।
कार की स्टेयरिंग फेल हुई, भागे तो ग्रामीणों ने पकड़ा घटनाक्रम रतलाम से 35 किमी दूर मोरिया ग्राम पंचायत क्षेत्र का है। सोमवार सुबह गांव में बने रूकनिया डैम में कुछ लोग कार से लाश लेकर ठिकाने लगाने आए। तभी गांव के चौकीदार ने देख लिया। चौकीदार के देखने पर आरोपी वहां से कार लेकर भागे। कुछ दूर स्थित रणायरा गुर्जर गांव में होकर निकल रहे थे। तभी कार की स्टेयरिंग फेल हो गई। कार में सवार तीन लोग कार छोड़कर भागने लगे। ग्रामीणों ने भागते हुए लोगों को देखा। कार के पास गए तो उसमें एक लाश थी। शोर-शराबा मचने पर ग्रामीण भाग रहे लोगों के पीछे दौड़े। मोरिया गांव में जाकर तीन लोगों को पकड़ा। पुलिस मौके पर आई और आरोपियों को हिरासत में लिया।
पुलिस वाहन के आगे आए ग्रामीण पुलिस भाग आरोपियों को ले जाने लगी तो गुस्साए ग्रामीण पुलिस जीप के आगे आ गए। हत्या करने वाले लोगों को ग्रामीणों को सौंपने की मांग की। तब एक सब इंस्पेक्टर पुलिस जीप पर आगे बोनट पर बैठा और ग्रामीणों को समझाने लगा। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सब इंस्पेक्टर ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए बोल रहा है कि आप सभी के सहयोग से यह पकड़ाए हैं। एफएसल टीम आ रही है। कार्रवाई होगी।

सब इंस्पेक्टर को पुलिस जीप के बोनट पर बैठ लोगों से दूर हटने को कहा।
प्रेम प्रसंग में हत्या करना सामने आ रहा बताया जा रहा है मृतक 32वीं बटालियन का पुलिस जवान है, जो कि रतलाम के सैलाना क्षेत्र का रहने वाला है। प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की बात सामने आ रही है। ताल क्षेत्र में हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने रिंगनोद थाना क्षेत्र के रणायला गुर्जर में बने डेम पर ले जा रहे थे। अभी तक मृतक के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। जावरा एसडीओपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। एसपी अमित कुमार ने बताया टीम मौके पर है। जांच की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

संदिग्धों को पुलिस वाहन में बैठाकर ले गई।
Source link