मध्यप्रदेश

Three day media conclave starts today in Indore | इंदौर में मीडिया कॉन्क्लेव की शुरुआत: पहले दिन पत्रकारिता, साहित्य और AI पर खास सेशन; अखबारों से सिमटता साहित्य पर मंथन – Indore News


इंदौर प्रेस क्लब के 63वें स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय मीडिया कॉन्क्लेव की शुरुआत हुई। पहले दिन पत्रकारिता, साहित्य और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। साथ ही मालवी कबीर रजनों की प्रस्तुति भी होगी।

.

प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी और महासचिव हेमंत शर्मा ने बताया कि 7 अप्रैल को राजेंद्र माथुर सभागार में पहला सत्र सुबह 11.30 बजे “पत्रकारिता का इंदौर घराना” विषय पर है। इस चर्चा में पद्मश्री आलोक मेहता, यशवंत व्यास (समूह सलाहकार संपादक, अमर उजाला), विजय मनोहर तिवारी (कुलपति, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय), सईद अंसारी (आज तक, नई दिल्ली) और राजेश बादल (वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व कार्यकारी संपादक, राज्यसभा टीवी) ने विचार व्यक्त किया।

दोपहर 2 बजे दूसरा सत्र होगा

“कृत्रिम बुद्धिमत्ता का धमाल: नौकरी लेगा या करेगा कमाल?” इस सत्र में प्रत्यूष रंजन (हेड, डिजिटल सर्विसेज और फैक्ट चेकिंग, पीटीआई, नई दिल्ली), हिमांशु शेखर (सीनियर एडिटर, एनडीटीवी, नई दिल्ली) और जयदीप कर्णिक (संपादक, अमर उजाला डिजिटल, नई दिल्ली) अतिथि वक्ता के रूप में शामिल होंगे।

तीसरा सत्र शाम 4:30 बजे

“अखबारों से सिमटता साहित्य” विषय पर होगा। इसमें अनन्त विजय (वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक जागरण, दिल्ली), प्रियदर्शन (सीनियर एक्जीक्यूटिव एडिटर, एनडीटीवी इंडिया) और निर्मला भुराड़िया (वरिष्ठ पत्रकार, इंदौर) भाग लेंगे।

शाम 7 बजे पद्मश्री भेरूसिंह चौहान एवं मंडली द्वारा मालवी कबीर गीतों की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और विधायक राकेश (गोलू) शुक्ला विशेष अतिथि होंगे।

दूसरे दिन, 8 अप्रैल का कार्यक्रम

सुबह 10:30 बजे “सफल होता वैकल्पिक मीडिया” विषय पर परिचर्चा होगी। इसमें संजय शर्मा (4PM, लखनऊ), आनंद पांडे (द सूत्र), भुवनेश सेंगर (द लपेटा), सुरेश तिवारी (मीडियावाला) और चंद्रभान सिंह (CB Live) भाग लेंगे।

दोपहर 1 बजे फोटो जर्नलिज्म पर एक महत्वपूर्ण वर्कशॉप होगी, जिसमें एसोसिएटेड प्रेस के वरिष्ठ फोटो पत्रकार राजेश कुमार सिंह मार्गदर्शन देंगे। वर्कशॉप का समापन फोटोग्राफी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के साथ होगा।

शाम 7 बजे खेल पत्रकारों का सम्मान और प्रेस क्लब खेल प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला समेत अन्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

तीसरे दिन, 9 अप्रैल का कार्यक्रम

प्रेस क्लब के स्थापना दिवस पर 9 अप्रैल की सुबह 8 बजे पलासिया चौराहा स्थित स्व. राजेंद्र माथुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!