Suicide after one month of marriage | शादी के एक माह बाद युवक ने की खुदकुशी: कमरे में फंदा लगाकर जान दी, पेट्रोल पंप मैनेजर से विवाद के बाद था तनाव में – Indore News

इंदौर के लसूड़िया मोरी में रहने वाले 25 वर्षीय युवक ने सोमवार सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान आकाश चौहान के रूप में हुई है। घटना का पता सुबह तब चला जब उसकी मां ने कमरे में उसका शव फंदे से लटका देखा। इसके बाद उसने पति और छो
.
परिजन के मुताबिक आकाश की एक माह पहले ही देवकन्या नामक युवती से शादी हुई थी, जो चापड़ा की रहने वाली है। हाल ही में वह मायके गई थी। आकाश लसूड़िया इलाके के एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था, लेकिन कुछ समय पहले मैनेजर से कहासुनी के बाद उसने काम पर जाना बंद कर दिया था। मैनेजर की ओर से लगातार कॉल आ रहे थे और पैसे के लेन-देन को लेकर भी उस पर दबाव था।
आकाश के पिता मोहन चौहान ने बताया कि शादी के बाद वह मुश्किल से दो दिन ही काम पर गया। उसने शादी के लिए पेट्रोल पंप से कुछ रुपए एडवांस में लिए थे। इसी लेन-देन को लेकर मैनेजर कुणाल से विवाद हुआ। आकाश मानसिक रूप से तनाव में था और कुछ समय से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
परिवार में पिता, मां, छोटा भाई और बड़ी बहन हैं। पिता के मुताबिक आकाश ने दो साल पहले पढ़ाई छोड़ दी थी, लेकिन इस साल फिर से पढ़ाई शुरू करने की इच्छा जताई थी और फर्स्ट ईयर का प्राइवेट फॉर्म भी भर दिया था।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच जारी है।
होटल संचालक राकेश ने फांसी लगाकर जान दे दी।
होटल संचालक ने भी लगाई फांसी
आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुसाखेड़ी इलाके में रहने वाले 25 वर्षीय होटल संचालक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक का नाम राकेश सोलंकी है, जो अनाज मंडी के पास होटल चलाता था।
पुलिस के मुताबिक रविवार को होटल बंद रहता है। पिता वाल सिंह दोपहर में पानी भरने घर आए थे, तब राकेश कमरे में सो रहा था। शाम को जब वे लौटे तो बेटा फंदे से लटका मिला। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
परिजनों ने बताया कि राकेश अविवाहित था। घटना के समय उसकी मां रिश्तेदारों के यहां गई थी और भाई ड्यूटी पर था। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source link