मध्यप्रदेश

They were planning to rob a petrol pump | पेट्रोल पंप पर डकैती की बना रहे थे योजना: पुलिस ने की घेराबंदी, एक कंजर गिरफ्तार, 6 फरार; सभी राजस्थान के रहने वाले – Ratlam News

रतलाम के नामली फोरलेन पर पेट्रोल पंप डकैती की योजना बनाते हुए पुलिस ने राजस्थान के एक कंजर को अरेस्ट किया। मौके से 6 कंजर भाग गए। पुलिस की गिरफ्त में आए कंजर से पुलिस ने एक देसी कट्‌टा व अन्य हथियार समेत एक तूफान गाड़ी जब्त की है। फरार कंजरों की तलाश

.

एसपी अमित कुमार ने बताया 6 अप्रैल की रात मुखबिर की सूचना मिली की नामली से जावरा के बीच फोरलेन पर एक तूफान गाड़ी में कुछ लोग पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे है। संभवत वह गंभीर घटना घटित कर सकते है। रात में एएसपी राकेश खाखा, ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में नामली थाना प्रभारी पीआर डावरे व अन्य को लेकर टीम बनाई।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी कंजर सोनुलाल।

नामली थाना पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची। फोरलेन रोड़ किनारे एक तूफान गाड़ी खड़ी दिखी। जिसमें 7 संदिग्ध व्यक्ति बैठे दिखाई दिए। जो नामली फोरलेन स्थित बी मार्ट के सामने पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे।

पुलिस को देख भागे पुलिस ने घेराबंदी की तो तूफान में बैठे सभी व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। एक संदेही सोनुलाल (19) पिता लक्ष्मीनारायण देवडा कंजर निवासी ग्राम टोकडा थाना उन्हेल नागेश्वर जिला झालावाड (राजस्थान) को पकड़ा। 6 अन्य रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। सोनूलाल के कब्जे से एक देशी कट्टा लोडेड मय एक जिंदा राउंड जप्त किया। तुफान गाड़ी क्रमांक MP-11 BE 1099 की तलाशी के दौरान लोहे की एक टामी, लोहे का सब्बल व लकड़ी भी जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने जप्त की तूफान गाड़ी।

पुलिस ने जप्त की तूफान गाड़ी।

पूछताछ में इनके नाम बताए गिरफ्तार आरोपी सोनुलाल से पुलिस ने पूछताछ की। उसने अपने भागने वाले साथी नरेश पिता जसवंत झाला कंजर, तूफान पिता सोहन कंजर, राजन पिता उदयसिंह कंजर, सुनील पिता पप्पु कंजर, रोहित पिता लखन कंजर, महिपाल कंजर सभी निवासी ग्राम टोकडा थाना उन्हेल नागेश्वर जिला झालावाड (राजस्थान) के होना बताया। सभी मिलकर पेट्रोल पंप पर डकैती करने की योजना बनाना स्वीकार किया।

नामली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 310(4), 310(5), 310(6) बीएनएस व 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया। गिरफ्तार आरोपी से अन्य अपराधों के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!