मध्यप्रदेश
The fire brigade which reached to put out the fire of the stubble was burnt to ashes, the driver and the helper saved their lives by jumping | आगजनी की घटना: नरवाई की आग बुझाने पहुंची दमकल ही खाक, चालक-हेल्पर ने कूदकर बचाई जान – Shivpuri News

नरवाई की आग बुझाने गई फायर ब्रिगेड ही आग में जल गई। चालक-हेल्पर ने कूदकर जान बचाई। घटना पोहरी तहसील के भैंसरावन, गढ़ा व धतूरिया गांव की है। आग धीरे-धीरे फैलते हुए धतूरिया गांव की ओर बढ़ने लगी। ग्रामीणों ने अफसरों को सूचना दी।
.
पोहरी से दमकल भेजी और नरवाई में आग बुझाने लगी, लेकिन शाम करीब 4 बजे दमकल में आग लग गई। इसके बाद श्योपुर और बैराड़ से तीन दमकल भेजी गई । शाम 5 बजे आग पर काबू पा लिया गया।
आंधी चली, दमकल जली
^ हम आग बुझाने पहुंचे थे। तभी अचानक बवंडर उठा, जिसमें फंसने से दमकल में आग लग गई। हम किसी तरह जान बचाकर भाग निकले। कुछ ही देर में दमकल पूरी तरह जल गई। – (जैसा कि दमकल चालक चांद खान ने बताया)
Source link