Amol Muzumdar: अमोल मजूमदार होंगे भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच, जल्द मिलेगी जिम्मेदारी | amol muzumdar set to become indian women’s cricket team head coach sports news

Cricket
oi-Sohit Kumar
Amol
Muzumdar:
भारतीय
महिला
क्रिकेट
टीम
के
मुख्य
कोच
अमोल
मजूमदार
बनने
जा
रहे
हैं।
सोमवार
को
मुंबई
में
शॉर्ट-लिस्टेड
उम्मीदवारों
के
इंटरव्यू
के
दौरान
क्रिकेट
सलाहकार
समिति
(CAC)
को
प्रभावित
करने
के
बाद
दिग्गज
मजूमदार
भारतीय
महिला
क्रिकेट
के
मुख्य
कोच
बनने
के
लिए
तैयार
हैं।
अशोक
मल्होत्रा,
जतिन
परांजपे
और
सुलक्षणा
नाइक
की
सीएसी
ने
मजूमदार
की
90
मिनट
की
प्रस्तुति
को
सबसे
प्रभावशाली
माना
है।
इस
दौरान
जिन
अन्य
लोगों
का
साक्षात्कार
लिया
गया
उनमें
डरहम
के
पूर्व
कोच
जॉन
लुईस
और
तुषार
अरोठे
शामिल
थे,
जो
2018
में
इस्तीफा
देने
से
पहले
ही
भारत
के
मुख्य
कोच
के
रूप
में
काम
कर
चुके
थे।
पिछले
साल
दिसंबर
में
रमेश
पोवार
को
बर्खास्त
किए
जाने
के
बाद
से
भारतीय
महिला
क्रिकेट
टीम
के
मुख्य
कोच
का
पद
खाली
है।

भारतीय
क्रिकेट
टीम
को
कोचिंग
दे
चुके
हैं
अमोल
मजूमदार
अमोल
मजूमदार
भारतीय
क्रिकेट
टीम
को
कोचिंग
दे
चुके
हैं।
इसके
अलावा
वह
आईपीएल
में
राजस्थान
रॉयल्स
और
दक्षिण
अफ्रीकी
राष्ट्रीय
टीम
के
कोच
भी
रह
चुके
हैं।
बीसीसीआई
के
एक
अधिकारी
ने
बताया
कि,
‘सीएसी
अमोल
की
प्रस्तुति
से
सबसे
अधिक
प्रभावित
हुई।
अन्य
प्रस्तुतियां
भी
अच्छी
थीं,
लेकिन
उनकी
प्रस्तुति
अब
तक
सबसे
अच्छी
थी।
इस
पद
के
लिए
उनकी
सिफारिश
की
जाएगी।’
मजूमदार,
हाल
ही
में
मुंबई
रणजी
टीम
के
मुख्य
कोच
थे।
इसके
अलावा
वह
दक्षिण
अफ्रीकी
राष्ट्रीय
टीम
के
साथ
भी
काम
कर
चुके
हैं।
मजूमदार
का
पहला
काम
9
जुलाई
से
शुरू
होने
वाला
बांग्लादेश
दौरा
होगा।
भारत
मीरपुर
में
तीन
टी20
और
इतने
ही
वनडे
मैच
खेलेगा।
भारतीय
महिला
टीम,
जो
पिछले
पांच
वर्षों
में
अक्सर
बड़े-बड़े
खेल
जीत
की
स्थिति
से
हार
गई
है,
अभी
तक
विश्व
खिताब
नहीं
जीत
पाई
है।
नए
कोच
को
मिलेगी
ये
जिम्मेदारी
मजूमदार
को
दो
साल
का
अनुबंध
मिलने
की
संभावना
है,
उनके
से
उम्मीद
की
जाएगी
कि
वह
अगले
साल
बांग्लादेश
में
आईसीसी
खिताब
के
लिए
टीम
का
मार्गदर्शन
करेंगे,
जब
सितंबर-अक्टूबर
में
टी20
विश्व
कप
खेला
जाएगा।
नए
मुख्य
कोच
का
ध्यान
खिलाड़ियों
की
मानसिक
दृढ़ता
पर
काम
करने
के
अलावा
उनकी
शारीरिक
फिटनेस
में
सुधार
करना
होगा।
English summary
amol muzumdar set to become indian women’s cricket team head coach sports news
Source link