मध्यप्रदेश

Procession took place on Ram Navami in Raisen | रायसेन में रामनवमी पर निकली शोभायात्रा: पुष्प वर्षा और जयकारों से हुआ स्वागत, ढोल-ताशे और अखाड़ों की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र – Raisen News

रायसेन में रामनवमी के अवसर पर रविवार शाम 5 बजे से गंज बाजार हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। श्री राम नवमी शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस यात्रा में बड़ी संख्या में हिंदू सनातनियों ने भगवा ध्वज लेकर भाग लिया।

.

शोभायात्रा में भगवान श्री राम, हनुमान, भगवान शंकर और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमाएं विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। मार्ग में खड़े लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। सड़क के दोनों ओर उमड़े जनसमूह ने जय श्री राम के जयकारे लगाए।

शोभायात्रा में ढोल-ताशे और अखाड़ों की प्रस्तुतियां भी शामिल थीं। हिंदू संगठनों और किन्नर समाज ने भी यात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा के दौरान एम्बुलेंस यात्रा के पीछे आ गई, तो समिति के सदस्यों ने तत्काल रास्ता खाली करवाया। इससे मरीज को समय पर जिला अस्पताल पहुंचाया जा सका। यात्रा में समिति के राहुल परमार,रवि खत्री, चिमन कुशवाहा, सहित बड़ी संख्या में सभी समाज और हिंदू धर्म के लोग मौजूद थे। यात्रा में पुलिस और प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी खुद एसडीएम मुकेश सिंह एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह,थाना प्रभारी संदीप चौरसिया, यातायात प्रभारी लता मालवीय, ने कमान संभाली थी।

तस्वीरों में देखें शोभायात्रा…


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!