देश/विदेश

बीच हवा में विमान का इमरजेंसी गेट खोलने लगा एक शख्‍स, देखकर पैसेंजर्स के हाथ पांव फूले, फ‍िर जो हुआ…

Last Updated:

मलेशिया से सिडनी जा रही एयरएशिया की उड़ान D7220 में एक यात्री ने दो बार इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की, जिससे हड़कंप मच गया. आरोपी गिरफ्तार हुआ, उसे 10 साल की सजा हो सकती है.

सिडनी जा रहे विमान में अचानक एक शख्‍स खोलने लगा इमरजेंसी गेट.

हाइलाइट्स

  • मलेशिया से सिडनी जा रही फ्लाइट में यात्री ने इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की.
  • आरोपी को गिरफ्तार किया गया, उसे 10 साल की सजा हो सकती है.
  • एयरएशिया ने घटना के दौरान सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की.

सोच‍िए अगर आप क‍िसी फ्लाइट से सफर कर रहे हों और अचानक एक शख्‍स बीच हवा में विमान का दरवाजा खोलने लगे तो क्‍या होगा? सिडनी जाने वाली एक उड़ान में कुछ ऐसा ही वाकया हुआ. एक यात्री ने दो बार विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की कोश‍िश की. यह देखकर पैसेंजर्स की हालत खराब हो गई. उसे खींचकर क‍िसी तरह ले आए और कुर्सी से बांधा. लेकिन जब तक उड़ान थी, सबकी सांसें अटकी रहीं.

यह घटना मलेशिया के कुआलालंपुर से सिडनी जा रही एयरएशिया की उड़ान D7220 में हुई. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस के मुताबिक, एक 46 वर्षीय जॉर्डन नागरिक ने उड़ान के दौरान विमान के पीछे के इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की. केब‍िन क्रू ने उसे रोककर विमान के बीच में एक सीट पर बैठाया, लेकिन इसके बाद वह फ‍िर उठा और मीडिल में बने इमरजेंसी गेट को खोलने लगा. इतना ही नहीं, उसने एक फ्लाइट अटेंडेंट पर हमला भी किया. इसके बाद यात्रियों ने उसे पकड़कर कुर्सी से बांधा.

गनीमत रही क‍ि…
एयरएशिया ने एक बयान में कहा, हमारे प्रशिक्षित चालक दल ने तुरंत जरूरी कदम उठाए और सभी यात्रियों व कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की। इस घटना से किसी भी समय उड़ान की सुरक्षा को खतरा नहीं हुआ. उन्‍होंने कहा- एयरलाइन की ऐसे लोगों के ख‍िलाफ जीरो टॉलरेंस की नीत‍ि है. हमने तुरंत पुल‍िस को सूच‍ित कर द‍िया था और विमान के सिडनी पहुंचते ही उसे ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया .

10 साल की सजा संभव
पुलिस ने बताया कि जॉर्डन के इस नागरिक पर दो बार विमान की सुरक्षा को खतरे में डालने और चालक दल के एक सदस्य पर हमले के आरोप लगाए गए हैं. प्रत्येक आरोप में अधिकतम 10 साल की सजा हो सकती है. आरोपी के वकील ने कोर्ट में दावा किया कि वह जॉर्डन सरकार के लिए परमाणु कचरा प्रबंधन में काम करता है और सिडनी में सरकारी अधिकारियों से मुलाकात के लिए आया था. वकील ने यह भी कहा कि उसे घटना की कोई याद नहीं है, क्योंकि उसने दवा और नींद की गोली ली थी.

homeworld

बीच हवा में विमान का इमरजेंसी गेट खोलने लगा शख्‍स,पैसेंजर्स के हाथ पांव फूले


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!