Two youths reached Musahid’s house to threaten him. | 27 नवंबर को चाकू मारकर की थी हत्या; परिजनों ने जमानत का विरोध किया, पिस्टल लेकर पहुंचे आरोपी

जबलपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
27 नवंबर की रात को 20 साल के लकड़गंज बेलबाग निवासी मुसाहिद की सिविक सेंटर में चाकू मारकर सरेराह हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। वर्तमान में सभी आरोपी जेल में है। मंगलवार को सभी चारों आरोपियों की इस केस में सुनवाई हुई। मृतक मुसाहिद के परिवार वालों ने चारों आरोपी चीनू,आदित्य झा, सुरजन और कांचा की जमानत पर आपत्ति जाहिर की। इसी से नाराज होकर मंगलवार की रात स्कूटी में सवार होकर दो युवक पिस्टल से लैस होकर मुसाहित के घर पहुंचे और फायरिंग करते हुए मृतक के परिजनों को धमकी दी। अच्छी बात यह थी कि जिस दौरान घटना हुई उस समय काफी लोग थे। यही कारण है कि धमकाने के बाद भागते समय स्थानीय लोगों ने आरोपियों की स्कूटी पकड़ ली। घटना के बाद मौके पर पहुंची बेलबाग थाना पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर हवाई फायरिंग करने वाले लड़को की तलाश शुरू कर दी।

पीड़ित परिवार को धमकाने के बाद भागते हुए दोनों आरोपी।
20 वर्षीय मुसाहिद की हत्या करने वाले चारों आरोपियों की
Source link