शिवसेना की संभागीय बैठक: नीतेश तिवारी को बनाया गया युवा सेना का प्रदेशाध्यक्ष

छतरपुर। रविवार को शहर के एक निजी होटल में शिवसेना की संभागीय बैठक एवं पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रणनीति बनाई और इसे पर अमल करने का आवाहन किया गया। इसके साथ ही बैठक में युवा सेना के वर्तमान जिलाध्यक्ष नीतेश तिवारी की जिम्मेदारी को बढ़ाते हुए उन्हें युवा सेना का प्रदेशाध्यक्ष भी नियुक्त किया गया।

शिवसेना के जिला प्रमुख मुन्ना तिवारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में शिवसेना प्रदेश की सभी सीटों पर पूरी ताकत के साथ अपने प्रत्याशी उतारेगी और निश्चित रूप से प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव इस चुनाव में देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि बैठक में नीतेश तिवारी को युवा सेना का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है और उनके नेतृत्व में युवा सेना प्रदेश के युवाओं को जागृत करेगी। बैठक में छतरपुर जिले की महाराजपुर विधानसभा से उमाशंकर कुशवाहा और छतरपुर विधानसभा से पवन सोनी को प्रत्याशी भी घोषित किया गया। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष बनाए गए नीतेश तिवारी ने कहा कि आने वाले चुनाव में युवा सेना अपनी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी। पार्टी ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बनाया है वे उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पप्पू तिवारी ने कहा है कि शिवसेना कट्टर हिंदुत्व का साथ नहीं छोड़ेगी और विधानसभा चुनाव हम हिंदुत्व पर ही लड़ेंगे तो वही सागर संभाग प्रभारी राहुल साहू ने कहा है कि शिवसेना को जिस तरह से भाजपा ने धोखा दिया है उसी का बदला इस विधानसभा चुनाव में पुरा करेंगे और भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे |इस बैठक में प्रमुख रूप से शिवसेना के मध्यप्रदेश उप प्रमुख एवं भोपाल संभाग प्रभारी पप्पू तिवारी, सागर संभाग प्रभारी राहुल साहू, सागर संभाग प्रमुख पवन सोनी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने युवा सेना के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नीतेश तिवारी को बधाई भी दी।