बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मचा मड़कंप; देखें Video

बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी आग।
उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक ट्रेन में आग लगने का मामला सामने आया है। यहां यात्रियों से भरी बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20846) के एक हिस्से में रविवार शाम को अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया। रेलवे के एक अधिकारी ने आग लगने की इस घटना के बारे में जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और अग्निकांड में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।
ट्रेन के पावर कार में लगी आग
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने आग लगने की घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20846) की ‘पावर कार’ (ट्रेन का वह हिस्सा जिससे रेलगाड़ी में बिजली की आपूर्ति की जाती है) में आग लग गई। आग लगने की यह घटना तराना और ताजपुर स्टेशनों के बीच शाम पांच बजे के आस-पास हुई। उन्होंने बताया कि फिलहाल यात्री ट्रेन की ‘पावर कार’ में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं मरम्मत के बाद रेलगाड़ी को शाम साढ़े छह बजे गंतव्य के लिए रवाना भी कर दिया गया।
आग लगने से कोई हताहत नहीं
रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि अग्निकांड के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी इस घटना के कारण की जांच में जुटे हैं। इससे पहले बीते बुधवार की रात कुर्ला स्टेशन पर एक खाली उपनगरीय ट्रेन से धुआं निकलने के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी। इस दौरान कई यात्रियों ने घबराकर प्लेटफॉर्म से रेल पटरी पर छलांग लगा दी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस घटना के कारण हार्बर लाइन की उपनगरीय ट्रेनों के संचालन में भी बाधा आई। हालांकि, मध्य रेलवे के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि किए बिना कहा कि सीएसएमटी से पनवेल जा रही 6:57 बजे की उपनगरीय ट्रेन को वडाला रोड स्टेशन पर ‘व्हील लॉक’ की समस्या के कारण रोका गया था और बाद में कुर्ला यार्ड भेज दिया गया। (इनपुट- पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में लगी आग, मचा हड़कंप; सामने आया Video
फर्जी हार्ट स्पेशलिस्ट के इलाज से सात लोगों की मौत, ब्रिटेन के डॉक्टर के नाम पर किया गुमराह