अजब गजब
बाजार में हिट हुआ प्रीति का बादाम शरबत, रबड़ी-मलाई जैसा स्वाद

Success Story: कभी-कभी महिलाएं घर पर कुछ ऐसी डिश बनाती हैं, जो पौष्टिक और बेहद फायदेमंद होती है. लेकिन, इसको बनाते समय ये नहीं पता होता कि यह दूसरों का कैसा लगेगा. कई बार ऐसी डिश बाहर आने पर हिट हो जाती है और ब्रांड बन जाती है. ऐसी ही कहानी रांची की प्रीति की है. उन्होंने बच्चों के लिए एक खास तरह का शरबत बनाया, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि इसको बाजार में लाते ही ये इतना पॉपुलर हो जाएगा कि उनकी नई पहचान बन जाएगी. रिपोर्ट- शिखा श्रेया
Source link