NEET में 23वीं रैंक, रोजाना 14-15 घंटे की पढ़ाई, बनाई ऐसी स्मार्ट स्ट्रेटजी, MBBS में मिला दाखिला

Last Updated:
NEET Success Story: कुछ पाने की इच्छा हो और उसी डायरेक्शन में पूरी लगन के साथ मेहनत किया जाए, तो सफलता जरूरी मिलती है. ऐसी ही सफलता की कहानी लिखने के लिए लड़की ने 23वीं रैंक हासिल की हैं.
NEET Success Story: नीट में 23वीं रैंक हासिल की हैं.
NEET Success Story: अगर आपके अंदर कुछ पाने की ललक हो और पूरी मेहनत के साथ उस काम में लगते हैं, तो सफलता जरूरी मिलती है. हम एक ऐसी ही लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जो नीट यूजी की परीक्षा में 23वीं रैंक हासिल की हैं. इसके साथ ही वह लड़कियों की कैटेगरी में टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब रही हैं. उन्होंने इस परीक्षा को पास करने के लिए जीतोड़ मेहनत भी की हैं. जिनके बारे में बता रहे हैं, उनका नाम आर्या आरएस (MBBS Arya R S) है.
नीट में हासिल की 23वीं रैंक
नीट यूजी 2023 की परीक्षा में 23वीं रैंक हासिल करने वाली आर्या आरएस केरल के कोझिकोड की रहने वाली हैं. उन्होंने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) में शानदार परफॉर्म करते हुए राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने 720 में से 711 अंक हासिल किए, जिससे उनकी इस सफलता ने पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है.
12वीं की परीक्षा में स्टेट टॉप 3 में बनाई जगह
नीट में लड़कियों की कैटेगरी में टॉप 3 में जगह बनाने वाली आर्या ने SSLC परीक्षा में 500 में से 492 और प्लस टू साइंस की परीक्षा में 500 में से 494 अंक प्राप्त किए थे. इसके साथ ही वह जिला लेवल पर टॉप स्कोरर बनीं और स्टेट में तीसरे स्थान पर रही. उन्होंने अल्फांसा इंग्लिश मीडियम स्कूल, थमारसेरी से अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी की. बाद में उन्होंने एक प्राइवेट कोचिंग संस्थान से मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी शुरू की. इसके बाद वह ऑनलाइन पढ़ाई भी शुरू की.
रोजाना की 14 से 15 घंटे पढ़ाई
आर्या रोजाना 14 से 15 घंटे पढ़ाई करती थीं और परीक्षा से पहले 17 घंटे तक पढ़ाई की हैं. उन्होंने अपनी पाठ्यपुस्तकों से पूरी तरह से सीखा और मॉडल प्रश्नपत्रों के माध्यम से प्रैक्टिस किया. उनके पिता एसएसबी सेक्शन सब-इंस्पेक्टर थूवाकुन्नुममल रमेश बाबू और उनकी मां के शाइमा ने उन्हें हमेशा मनोबल बढ़ाया है. आर्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, माता-पिता और शिक्षकों के सपोर्ट को दिया है.
यहां से कर रही हैं MBBS
नीट यूजी में शानदार परफॉर्म करने वाली आर्या अभी फिलहाल कोझिकोड के सरकारी मेडिकल कॉलेज से MBBS कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह अभी MBBS के दूसरे वर्ष में हैं.
ये भी पढ़ें…
UGC ने बनाए नए नियम, भारत में विदेशी डिग्रियों को मिलेगी मान्यता, जानें यहां तमाम डिटेल
Rajasthan PTET के लिए आवेदन करने की कल आखिरी डेट, ऐसे आसानी से करें अप्लाई
Source link