जम्मू-कश्मीर: त्राल के हमदान दारुल उलूम में आग लगी, 10 साल के बच्चे की मौत, 6 लोग झुलसे

त्राल में आग लगने से 10 साल के बच्चे की मौत
त्राल: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में रविवार को आग लगने से 10 साल के एक छात्र की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि त्राल के हमदान दारुल उलूम में आग लग गई, जिसमें एक लड़के यासिर अहमद गग्गी की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग झुलस गए।
आग पर पाया गया काबू
अधिकारियों ने बताया कि झुलसे लोगों को उपचार के लिए यहां एक अस्पताल में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अग्निशमन और आपातकालीन सेवा कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है।
मार्च में श्रीनगर में लगी थी आग
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में मार्च के महीने में भीषण आग लगी थी। श्रीनगर के शहीदगंज इलाके में सुबह भीषण आग लग गई थी, जिससे कई रिहायशी घर जलकर राख हो गए थे। इस घटना से निवासियों में दहशत फैल गई थी और हड़कंप मच गया था। देखते ही देखते आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया था और बेहद तेज गति से ये फैल गई थी। तड़के लगी आग इतनी तेजी से फैली कि दमकल और आपातकालीन सेवाओं के हस्तक्षेप से पहले ही कम से कम पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने आग के कारणों का पता लगाने के लिए मामला दर्ज कर लिया है।
इससे पहले अनंतनाग जिले में भी भीषण आग लगने से 20 से अधिक घर जलकर खाक हो गए थे। इस घटना से करीब तीन दर्जन परिवार बेघर हो गए थे। अधिकारियों ने बताया था कि आग दक्षिण कश्मीर जिले के कादीपोरा इलाके के गाजी नाग में एक घर में लगी जो आसपास के घरों तक फैल गई। घनी आबादी वाले इस इलाके में आग लगने के दौरान कुछ गैस सिलेंडरों में विस्फोट भी हुआ, जिससे आग और तेजी से फैल गई। (इनपुट: भाषा)