Shiv Mahapuran Story- MEMU train will take 2 rounds for 3 days | शिवमहापुराण कथा- 3 दिन तक 2 फेरे लेगी मेमू ट्रेन: ओंकारेश्वर में प्रदीप मिश्रा की कथा, सांसद की मांग पर रेलवे का फैसला – Khandwa News

ओंकारेश्वर रोड़ पर थापना ग्राम में कथावाचक प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा हो रही है। इसमें खंडवा क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आना-जाना कर रहे हैं। श्रद्धालुओं को सुविधा हो इसके लिए खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने सेंट्रल रेलवे जीएम आरके यादव औ
.
पूर्व रेल समिति सदस्य सुनील जैन और मनोज सोनी के मुताबिक, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने जीएम मुंबई और डीआरएम भुसावल को पत्र भेजा था। मांग की थी कि ओंकारेश्वर में आयोजित महाशिवपुराण कथा में खंडवा क्षेत्र की जनता को आने-जाने की सुविधा दी जाए। इसलिए मेमू ट्रेन का परिचालन चालू रखने की मांग की थी। इसके साथ ही कथा का समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक देखते हुए इस ट्रेन को वापसी में सनावद से शाम के समय रवाना करने की भी मांग रखी थी। जिसे सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे ने स्वीकृति देकर इस ट्रेन को 13 ,14 और 15 जून को 2 फेरे परिचालन का निर्णय लिया है। 16 जून से पूर्व निर्धारित समय से संचालित रहेगी।
इस तरह रहेंगे मेमू ट्रेन के 2 फेरे
पहला फेरा- खंडवा से सुबह 9 बजे रवाना होकर 10.30 बजे सनावद पहुंचेगी।
सनावद से वापसी दोपहर 1 बजे निकलकर खंडवा 2.30 बजे आएगी।
दूसरा फेरा- खंडवा से दोपहर 3 बजे निकलकर सनावद 4.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी में सनावद से 5 बजे निकलकर 6.30 बजे खंडवा आएगी।
Source link